Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. RCOM ने लॉन्‍च किया 349 रुपए का नया फ्रीडम पैक, हर रोज 1GB डेटा के साथ मिलेगा अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल

RCOM ने लॉन्‍च किया 349 रुपए का नया फ्रीडम पैक, हर रोज 1GB डेटा के साथ मिलेगा अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल

RCOM ने 349 रुपए का नया फ्रीडम पैक पेश किया है जिसके तहत ग्राहकों को प्रति दिन 1GB डाटा और अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल 28 दिनों के लिए दिया जाएगा।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: October 10, 2017 11:51 IST
RCOM ने लॉन्‍च किया 349 रुपए का नया फ्रीडम पैक, हर रोज 1GB डेटा के साथ मिलेगा अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल- India TV Paisa
RCOM ने लॉन्‍च किया 349 रुपए का नया फ्रीडम पैक, हर रोज 1GB डेटा के साथ मिलेगा अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो के आने के बाद से देश की विभिन्‍न टेलिकॉम कंपनियां नए-नए प्‍लान लॉन्‍च कर रही है। अब अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्‍यूनिकेशंस (RCOM) ने 349 रुपए का नया फ्रीडम पैक पेश किया है जिसके तहत ग्राहकों को प्रति दिन 1GB डाटा और अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल 28 दिनों के लिए दिया जाएगा।

RCOM ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है

आपको बता दें कि RCOM के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपके पास 4G स्‍मार्टफोन और 4G सिम कार्ड होना जरूरी है। हालांकि, अगर आप 2G या 3G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो, आपको 5GB मैक्स के अलावा 23GB 4G लाइट डाटा मिलेगा।

यह भी पढ़ें : इस गलती पर जियो आपकी फ्री वायस कॉलिंग सेवा को बंद कर सकता है, गलती करने से बचें

इससे पहले RCOM 349 रुपए में अनलिमिटेड कॉल्स और 1GB  4G डाटा हर रोज दे रही थी। अनलिमिटेड कॉल्स के तहत यूजर्स को हर रोज 150 मिनट कॉल करने की लिमिट थी। ट्वीट को देखकर लगता है कि अब शायद कंपनी ने इस प्लान में बदवाल करके इसे दोबारा पेश किया है। RCOM 147 रुपए में दे रही है प्रति दिन 1GB 4G डाटा RCOM ने गेट-नेट पैक नाम से 147 रुपए का एक प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत प्रीपेड ग्राहकों को 1GB 4G डाटा 28 दिनों के लिए हर रोज मिलेगा और 2G/3G नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 4GB मैक्स + 24GB 4G लाइट डेटा मिलेगा। बता दें कि यह दोनों ऑफर गुजरात के यूजर्स के लिए मान्य नहीं है।

यह भी पढ़ें : 4G डाउनलोड स्पीड में जियो लगातार आठवें महीने रही अव्‍वल, वोडाफोन दूसरे और एयरटेल चौथे स्‍थान पर

अब यदि दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर की बात करें तो एयरटेल 349 रुपए में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ हर रोज 1GB 4G डाटा 28 दिनों के लिए (कुल 28GB) दे रही है। वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ के प्लान को देखें तो, यहां अनलिमिटेड कॉल्स के साथ हर रोज 1GB 4G डेटा 56 दिनों के लिए मिल रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement