Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. राजस्‍थान के इस गांव में लहलहा रही है फसल, पानी की नहीं है अब कोई किल्‍लत

राजस्‍थान के इस गांव में लहलहा रही है फसल, पानी की नहीं है अब कोई किल्‍लत

वर्तमान में इन चेक डैम से लगभग 1.5 अरब लीटर पानी को स्टोर करने की क्षमता के साथ 6.5 किलोमीटर लंबाई का एक विशाल जल भंडार निर्मित किया गया है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 10, 2019 19:18 IST
check Dam- India TV Paisa
Photo:CHECK DAM

check Dam

जयपुर। राजस्‍थान के धौलपुर जिले के टोनाट्री गांव में लोग लंबे समय से पानी के संकट से जझू रहे थे। वे रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे थे। खाना पकाने, सिंचाई, पशुओं को खिलाने के लिए भी पानी पर्याप्‍त मात्रा में मौजूद नहीं था। यह ग्रामीणों के लिए एक बड़ी समस्‍या थी।

पानी की इस अपर्याप्‍त आपूर्ति को दूर करने के लिए लुकाइन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन और राजपुताना सोसायटी ऑफ नेचुरल हिस्‍ट्री की अगुवाई में एक एकीकृत वाटरशेट परियोजना को कोका कोला इंडिया फाउंडेशन और आनंदना की सीएसआर शाखा के सहयोग से बामनी नदी पर एक चार चिनाई वाला चेक डैम बनाया गया।

वर्तमान में इन चेक डैम से लगभग 1.5 अरब लीटर पानी को स्‍टोर करने की क्षमता के साथ 6.5 किलोमीटर लंबाई का एक विशाल जल भंडार निर्मित किया गया है। इस परियोजना की मदद से अधिकांश खुले में खोदे गए कुओं और आसपास के बोरवेलों को भी पुनर्जीवित किया गया है।

इतना ही नही इस परियोजना ने ग्रामीणों को पीने, खाना पकाने, पशुओं को खिलाने और खेती के लिए पानी की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में भी सक्षम बनाया है। यह परि‍योजना पांच गांवों में पानी की जरूरत के पूरा करने में मदद कर रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement