Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. सिर्फ 6400 रुपए में मिल रहा है iPhone 6, जानिए कहां और कैसे

सिर्फ 6400 रुपए में मिल रहा है iPhone 6, जानिए कहां और कैसे

एप्‍पल आईफोन अभी भी भारत में बहुत से लोगों के बजट से बाहर की चीज है और शायद इसलिए लोग ई-कॉमर्स सेल का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्‍योंकि यहां भारी डिस्‍काउंट मिलता है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 17, 2018 20:52 IST
iphone 6- India TV Paisa
Photo:IPHONE 6

iphone 6

नई दिल्‍ली। एप्‍पल आईफोन अभी भी भारत में बहुत से लोगों के बजट से बाहर की चीज है और शायद इसलिए लोग ई-कॉमर्स सेल का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्‍योंकि यहां भारी डिस्‍काउंट मिलता है। एप्‍पल iPhone 6 फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल में बहुत कम कीमत पर उपलब्‍ध कराया गया है। यदि आप अपना पुराना स्‍मार्टफोन एक्‍सचेंज करने के लिए तैयार हैं तो आप यहां इस आईफोन को लगभग 6500 रुपए में अपना बना सकते हैं। इस कीमत को सुनकर आप तुरंत ही आईफोन को खरीदने के लिए तैयार हो जाएंगे। हालांकि इसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास एक सही डिवाइस हो जो आपको अधिकतम एक्‍सचेंज मूल्‍य दिलवा सके।

फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल में आईफोन 6 को 21,999 रुपए में लिस्‍ट किया गया है, जबकि इसकी वास्‍तविक कीमत 25,000 रुपए है। अब फ्लिपकार्ट के एक्‍सचेंज ऑफर को देखिए जो आईफोन 6 की कीमत को 15,000 रुपए तक कम कर सकता है। फ्लिपकार्ट सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 8 (चालू हालत में) को एक्‍सचेंज करने पर 15,000 रुपए का एक्‍सचेंज ऑफर दे रही है।

यहां एक रोचक बात है कि फ्लिपकार्ट आईफोन 7 प्‍लस पर 15,000 रुपए का एक्‍सचेंज ऑफर नहीं दे रही है, जिसकी रिसेल वैल्‍यू बाजार में उपलब्‍ध एंड्रॉयड फोन की तुलना में कई बेहतर है। 15,000 रुपए की एक्‍सचेंज वैल्‍यू को लिस्‍ट प्राइस से घटाने पर आईफोन 6 की कीमत घटकर 7099 रह जाती है।

फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान करने पर 10 प्रतिशत का डिस्‍काउंट भी ऑफर कर रही है। इस डिस्‍काउंट की अधिकतम राशि 1750 रुपए है। अगर अब आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है तो आप आईफोन 6 की 7099 रुपए वाली कीमत में से 709 रुपए और घटा दीजिए। इस तरह आईफोन 6 की फाइनल प्राइज 6390 रुपए बनती है।

हालांकि आईफोन 6 चार साल पुराना डिवाइस है, लेकिन फ‍िर भी ब्राउजिंग, चैटिंग, कॉलिंग और फोटोग्राफी के लिए यह एक बेहतर फोन है। भले ही यह फोन पुराना है लेकिन आज भी कई नए एंड्रॉयड फोन की तुलना में बेहतर है। आईफोन 6 में 4.7 इंच डिस्‍प्‍ले, 1जीबी रैम, एप्‍पल ए8 चिपसेट और 1.2 मेगापिक्‍सल फेस टाइम कैमरा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement