Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Last Chance: आज आधी रात तक इन जगहों पर चला सकते हैं 500 रुपए का पुराना नोट

Last Chance: आज आधी रात तक इन जगहों पर चला सकते हैं 500 रुपए का पुराना नोट

गुरुवार आधी रात के बाद 500 रुपए के पुराने नोट का चलन पूरी तरह से बंद हो जाएगा। 15 दिसंबर पुराने 500, 1000 के नोट कुछ प्रमुख जगहों पर चलाने की आखिरी तारीख है

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: December 16, 2016 7:28 IST
अब कहीं नहीं चलेंगे 500 रुपए के पुराने नोट, 30 दिसंबर तक इन जगहों पर कर सकते है जमा- India TV Paisa
अब कहीं नहीं चलेंगे 500 रुपए के पुराने नोट, 30 दिसंबर तक इन जगहों पर कर सकते है जमा

नई दिल्ली। गुरुवार आधी रात के बाद 500 रुपए के पुराने नोट का चलन पूरी तरह से बंद हो जाएगा। दरअसल 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट को बंद करने की घोषणा के बाद, इन्हें कुछ बुनियादी जरूरतों के लिए चलन में जारी रखा गया था। लेकिन 15 दिसंबर को 500 रुपए के नोट को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि सरकार पेट्रोल पंप, रेलवे, सरकारी बसों, एयरपोर्ट और मेट्रो में भी 500 रुपए के पुराने नोटों का चलन पहले ही बंद कर चुकी है। अब गुरुवार के बाद टोल बूथों, पावर फर्मों, एलपीजी एजेंसियों, सराकरी करों आदि में पुरानी करंसी का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा।

अब पूरी तरह बंद हो जाएगा 500 रुपए के पुराने नोट का चलन

  • सरकार ने आदेश जारी 500 रुपए के पुराने नोट को चलाने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर तय की है। लिहाज गुरुवार की आधी रात के बाद सरकारी अस्पताल, फार्मेसी, सहकारी भंडार से 5 हजार रुपए तक का सामान, मिल्क बूथ, श्मशान घाट/कब्रिस्तान, एलपीजी सिलेंडर, स्मारकों के टिकट 500 के पुराने नोटों को बंद कर दिया जाएगा।
  • स्थानीय निकायों के बिल-जुर्माना, घर का बिजली/पानी का बिल, कोर्ट फीस, सरकारी दुकानों से बीज, सरकारी स्कूलों की दो हजार रुपए तक की फीस, सरकारी कॉलेजों की फीस, 500 रुपए तक का प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज और टोल प्लाजा पर पुराने 500 के नोट चलन पूरी तरह बंद हो जाएगा।

तस्‍वीरों में देखिए ऑनलाइन गैस बुक कराने का आसान तरीका

LPG gallery

CaptureIndiaTV Paisa

capture-2IndiaTV Paisa

capture-3IndiaTV Paisa

Capture-4IndiaTV Paisa

Capture-5IndiaTV Paisa

Capture-6IndiaTV Paisa

Capture-8IndiaTV Paisa

Capture-9IndiaTV Paisa

Capture10IndiaTV Paisa

Capture-7IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : डिजिटल वॉलेट के जरिए फंडों में निवेश की मिल सकती है अनुमति, SEBI इस विकल्‍प पर कर रहा है विचार

30 दिसंबर तक बैंक अकाउंट में करा सकते है जमा

  • 1000 रुपए के पुराने नोट 24 नवंबर की आधी रात से ही चलने बंद हो गए है।
  • अब 500 रुपए के पुराने नोट का भी चलन पूरी तरह 15 दिसंबर की आधी रात से बंद हो जाएगा।
  • अब यदि आपके पास 500 के पुराने नोट अभी भी बचे हैं, तो इन्हें गुरुवार तक बताईं गईं जगहों पर चला सकते हैं या 30 दिसंबर तक अपने बैंक खाते में जमा करवा सकते हैं।
  • यदि आप इन पुराने नोटों को एक्सचेंज करवाना चाहते हैं, तो RBI के दरवाजे आपकी सेवा में 31 मार्च तक के लिए खुले हैं।

नोटबंदी पर RBI का नया आदेश, कहा- 8 नवंबर के बाद की CCTV फुटेज सुरक्षित रखें बैंक

10 दिसंबर  तक बैंकों में जमा हुए कुल 12.44 लाख करोड़ रुपए

  • आरबीआई की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक, नोटबंदी के बाद 10 दिसंबर तक बैंकों में 12.44 लाख करोड़ रुपए जमा किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी और डिजिटल पेमेंट्स बढ़ने के बाद कम होंगे टैक्‍स रेट्स, वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने दिए संकेत

एक दिन की ATM विदड्रॉल सीमा है 2500 रुपए 

  • अपने बैंक के ATM से आप एक दिन में 2500 रुपए निकाल सकते हैं।
  • दूसरे बैंक के एटीएम से यह लिमिट एक दिन में 2000 रुपए की है।
  • बैंक जाकर एक बार में 10 हजार रुपए और एक हफ्ते में 24 हजार रुपए निकाल सकते हैं।
  • जनधन खातों में NON- KYC अकाउंट होल्‍डर के लिए एक महीने में विद्ड्रॉअल लिमिट 5000 रुपए है, यदि उसने 9 नवंबर के बाद 500 और 1000 रुपए के नोट जमा किए हैं।
  • अगर किसी शख्स ने 9 नवंबर के पहले अपने जनधन अकाउंट में पैसे जमा किए थे, तो वह एक महीने में 10,000 रुपए तक निकाल सकता है।

यह भी पढ़ें : RBI ने कहा : नोटबंदी के बाद 12.44 लाख करोड़ के पुराने नोट आए वापस, जारी हुए सिर्फ 4.61 लाख करोड़ के नए नोट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement