Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Weekly Roundup : शेयर बाजार में रही रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्‍स में 439 और निफ्टी में 122 अंकों की आई तेजी

Weekly Roundup : शेयर बाजार में रही रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्‍स में 439 और निफ्टी में 122 अंकों की आई तेजी

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 438.54 अंकों या 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 34,592.39 पर बंद हुआ तथा निफ्टी 122.40 अंकों या 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 10,681.25 पर बंद हुआ।

Manish Mishra Edited by: Manish Mishra
Published on: January 13, 2018 13:05 IST
Sensex- India TV Paisa
Sensex

मुंबई बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार रिकार्ड तेजी के साथ बंद हुए, जिसमें सकारात्मक वैश्विक संकेतों, विदेशी निवेश का जारी प्रवाह और तीसरी तिमाही के नतीजों को लेकर निवेशकों के आशावादी रुख का प्रमुख योगदान रहा। इसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 438.54 अंकों या 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 34,592.39 पर बंद हुआ तथा निफ्टी 122.40 अंकों या 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 10,681.25 पर बंद हुआ।

Related Stories

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 67 अंकों या 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 18,137.03 पर तथा स्मॉलकैप सूचकांक 288.87 अंकों या 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 19,993.19 पर बंद हुआ।

सोमवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स 198.94 अंकों या 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 34,352.79 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 64.75 अंकों या 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 10,623.60 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 90.40 अंकों या 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 34,443.19 पर बंद हुआ और निफ्टी 13.40 अंकों या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 10,637 अंक पर बंद हुआ।

बुधवार को सेंसेक्स 10.12 अंकों या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 34,433.07 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 4.80 अंकों या 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 10,632.20 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 70.42 अंकों या 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 34,503.49 पर बंद हुआ तथा निफ्टी 19 अंकों या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 10,651.20 पर बंद हुआ।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 88.90 अंकों या 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 34,592.39 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 30.05 अंकों या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 10,681.25 पर बंद हुआ।

बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - कोल इंडिया (10.49 फीसदी), इंफोसिस (6.55 फीसदी), टीसीएस (3.29 फीसदी), विप्रो (2.91 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (2.57 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.41 फीसदी), यस बैंक (2.28 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.60 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (1.46 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.51 फीसदी), मारुति सुजुकी इंडिया (0.28 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.24 फीसदी) और आईटीसी (1.75 फीसदी)।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.44 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.31 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.35 फीसदी), बजाज-ऑटो (3.13 फीसदी) और भारती एयरटेल (5.67 फीसदी)।

इस दौरान संसद का 14 दिनों तक चला शीतकालीन सत्र 5 जनवरी को समाप्त हो गया। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान 16 विधेयक पेश किए गए, जिसमें से तीन तलाक समेत 12 विधेयक पारित हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement