Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Elections Proof Stocks: हिलेरी-ट्रंप में से कोई भी जीते, इन शेयरों में मिलेंगे बड़े रिटर्न

Elections Proof Stocks: हिलेरी-ट्रंप में से कोई भी जीते, इन शेयरों में मिलेंगे बड़े रिटर्न

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ट्रंप जीतते है तो दुनियाभर के शेयर बाजारों में 5% की गिरावट तय है। वहीं, हिलेरी के जीतने से बाजार पर पॉजिटिव असर होगा।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: November 08, 2016 12:41 IST
Elections Proof Stocks: हिलेरी-ट्रंप में से कोई भी जीते, इन शेयरों में मिलेंगे बड़े रिटर्न- India TV Paisa
Elections Proof Stocks: हिलेरी-ट्रंप में से कोई भी जीते, इन शेयरों में मिलेंगे बड़े रिटर्न

नई दिल्ली। चुनाव विश्लेषक इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को ‘अभूतपूर्व’ बता रहे हैं। ग्लोबल बाजारों के साथ-साथ घरेलू शेयर बाजार की नजरें भी इलेक्शन से मिलने वाले संकेतों पर टिकी है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस घरेलू एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ट्रंप जीतते है तो दुनियाभर के शेयर बाजारों में 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, हिलेरी के जीतने से बाजार पर पॉजिटिव असर होगा। ऐसे में एक्सपर्ट्स कुछ चुनिंदा शेयर जैसे सन फार्मा, ल्यूपिन, कल्याणी स्टील और इंडियन सीमेंट्स में निवेश की सलाह दे रहे है।   उनका मानना है कि इन शेयरों पर चुनाव का ज्यादा असर नहीं होगा।

ये भी पढ़े: 15 साल में 55 हजार रुपए का निवेश ऐसे बन गया 8 करोड़, आपके पास भी हैं बड़ा मौका

इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद

(1) कल्याणी स्टील खरीदें

  • रिक्स कैपिटल एडवाइजर्स के डी डी शर्मा का कहना है कि अगर निवेशक लार्जकैप या इंडेक्स बेस्ड शेयरों पर दांव नहीं लगाते है तो इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है कि चुनावी नतीजों से पहले पैसा लगाएं या बाद में।
  • कल्याणी स्टील्स में अभी खरीदारी का मौका है।
  • यह एक कैश रिच कंपनी है औऱ लगातार ग्रोथ दिखाए जा रही है।
  • इस कंपनी का शेयर 5 के पीई पर मौजूद है।
  • खराब माहौल में कल्याणी स्टील्स अच्छी ग्रोथ और अर्निंग दिखाती जा रही है।
  • कंपनी अभी ऑटो कंम्पोनेंट और इंजीनियरिंग कंम्पोनेंट को सेवाएं प्रदान करती है।
  • आगे जाकर कंपनी डिफेंस और एविएशन कंम्पोनेंट को भी सेवाएं प्रदान करेगी ऐसी उम्मीद है।
  • इन सभी चीजों को देखते हुए कंपनी में लंबी अवधि में अच्छी तेजी आने की उम्मीद है।
  • कल्याणी स्टील्स में अगले 2-3 साल में अच्छे रिटर्न मिलेंगे।

(2) ल्यूपिन खरीदें

  • बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने ल्यूपिन पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और लक्ष्य 92 से बढ़ाकर 101 रुपए का तय किया है।

(3) सन फार्मा खरीदें

  • सीएलएसए ने सन फार्मा पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1050 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

Q2 Result Season: इन कंपनियों का मुनाफा 6 गुना तक बढ़ने की उम्मीद, बड़े रिटर्न के लिए लगाएं दांव

(4) इंडियन सीमेंट्स खरीदें

  • एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने इंडियन सीमेंट्स में 211 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है।
  • कंपनी की दक्षिण भारत के मार्केट पर मजबूत पकड़ है।
  • कंपनी पर कर्ज का बोझ बना हुआ है, हालांकि कंपनी पिछले कुछ क्वार्टर से कर्ज चुकाने पर जोर दे रही है।
  • पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी ने 258 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाया है।

ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

बाजार पर क्या होगा असर

  • कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के सीईओ रोहित गदिया ने कहा कि स्टॉक मार्केट की नजर अमेरिकी चुनावों पर रहेगी।
  • उनके मुताबिक निगेटिव संकेत से निफ्टी 8300 के स्तर पर आ सकता है।
  • मार्केट में दबाव तभी खत्म होगा जब निफ्टी गिरावट के बाद 8550 के स्तर से ऊपर पहुंच जाएगा।
  • रोहित गदिया के मुताबिक ग्लोबल मार्केट ट्रंप की जीत को निगेटिव मान रहा है।
  •  ट्रंप के लिए अनुमान बढ़ने से ग्लोबल स्टॉक मार्केट में दबाव देखने को मिला है।
  • अगर ट्रंप जीत जाता है तो मार्केट में आगे भी गिरावट देखने को मिलेगी।

 ये भी पढ़े:सितंबर तिमाही में इन कंपनियों के मुनाफे में लौटने की उम्मीद, मोटे रिटर्न के लिए शेयरों में करें निवेश

अमेरिकी चुनाव और दुनियाभर के बाजारों का हाल

  • राष्ट्रपति चुनावों से पहले अमेरिकी मार्केट पर अनिश्चितता का असर देखने को मिला है।
  • अमेरिकी स्टॉक मार्केट में इलेक्शन से पहले के हफ्ते में गिरावट देखने को मिली है।
  • साल 1928 से अब तक सिर्फ 2 बार ही ऐसा हुआ है कि अमेरिकी स्टॉक मार्केट चुनावों से पहले के हफ्ते में गिरे हैं।
  • 1968 में एसएंडपी 0.19 फीसदी और 1988 में एसएंडपी 1.4 फीसदी गिरा था।
  • 1968 में निक्सन की जीत हुई थी वहीं 1988 में बुश जीते थे।
  • जब जब कोई राष्ट्रपति दो टर्म पूरे करता है तो नए आने वाले राष्ट्रपति के कार्यकाल पॉलिसी को लेकर अनिश्चितता से एसएंडपी में शुरुआती साल में औसतन 2.8 फीसदी की गिरावट रही है।
  • मार्केट को इसी आंकडों से चिंता है क्योंकि हिलेरी ओबामा की पॉलिसी को आगे ले जा सकती हैं लेकिन ट्रंप के आने से अनिश्चितता बढ़ सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement