Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock market: शेयर बाजार को पसंद नहीं आया बजट, Sensex 600 अंक से ज्‍यादा लुढ़का

Stock market: शेयर बाजार को पसंद नहीं आया बजट, Sensex 600 अंक से ज्‍यादा लुढ़का

आम बजट 2019-20 पेश होने के बाद कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को घरेलू शेयर बाजार टूटकर खुला।

India TV Paisa Desk Written by: India TV Paisa Desk
Updated on: July 08, 2019 12:19 IST
stock market Sensex down by 432.48 points and Nifty down by 125.35 points- India TV Paisa

stock market Sensex down by 432.48 points and Nifty down by 125.35 points

मुंबई। शेयर बाजार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट रास नहीं आया है। वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली के बीच शुरुआती कारोबार में सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा गिर गया। बीएसई के 30 कंपनियों वाले सूचकांक सेंसेक्स 405.67 अंक यानी 1.03 प्रतिशत गिरकर 39,107.72 अंक पर चल रहा है। इसी तरह निफ्टी भी 128 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,683.15 अंक पर चल रहा है। 

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सबसे ज्यादा नुकसान में हीरो मोटो कॉर्प, एलएंडटी, मारुति, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और हिंदुस्तान युनिलीवर रही। इनके शेयर 3.44 प्रतिशत तक गिर गए। जबकि येस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीस, सन फार्मा, इंफोसिस, आईटीसी, वेदांता और पावर ग्रिड के शेयर में छह प्रतिशत तक की तेजी देखी गयी। पिछले सत्र में कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स 394.67 अंक गिरकर 39,513.99 अंक और निफ्टी 135.60 अंक टूटकर 11,811.15 अंक पर बंद हुआ था। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 89.38 करोड़ रुपये की बिकवाली की। 

इसी बीच ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.02 प्रतिशत गिरकर 64.22 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। ब्रोकरों के अनुसार अमेरिका में शुक्रवार को रोजगार के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दरों में कटौती किए जाने की उम्मीद में एशियाई बाजार कमजोर रुख के साथ खुले। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 2.46 प्रतिशत, हांग सेंग 1.64 प्रतिशत, निक्की 0.99 प्रतिशत और कोस्पी 1.85 प्रतिशत गिरकर खुले। इसी बीच ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.02 प्रतिशत गिरकर 64.22 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 432.48 अंकों से ज्यादा टूटकर 39,080 के स्तर पर खुला। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 125.35 अंक टूटकर 11,785 अंक पर खुला। 11:28 बजे के आसपास सेंसेक्‍स 620.51 अंक या 1.57 प्रतिशत लुढ़ककर 38,892.88 अंक पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंंज का निफ्टी 197.80 अंक या 1.67 प्रतिशत गिरकर 11,613.35 अंक पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे कमजोर 

शुरुआती कारोबार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे टूटकर 68.58 पर खुला। इसकी अहम वजह विदेशी निवेशकों का बिकवाली करना रही। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार हालांकि अन्य विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर पड़ने और कच्चे तेल की कीमतें नरम पड़ने के चलते रुपये में यह गिरावट थमी है। विदेशी निवेशकों के निकासी करने और शेयर बाजारों में भारी बिकवाली की वजह से रुपये में कमजोरी देखी गयी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 405 अंक और निफ्टी 128 अंक गिरा है। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 68.49 के कमजोर रुख के साथ खुला और जल्द ही यह 16 पैसे की गिरावट के साथ 68.58 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है। शुक्रवार को रुपया आठ पैसे की मजबूती के साथ 68.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 89.38 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इसी बीच ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.02 प्रतिशत गिरकर 64.22 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement