Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Sensex की शीर्ष दस में से छह का मार्केट कैप 62,147.7 करोड़ रुपये घटा

Sensex की शीर्ष दस में से छह का मार्केट कैप 62,147.7 करोड़ रुपये घटा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 62,147.7 करोड़ रुपये घट गया।

India TV Business Desk Written by: India TV Business Desk
Published on: July 21, 2019 15:08 IST
Six of top-10 firms lose Rs 62,147.7 cr in m-cap; RIL takes the biggest hit- India TV Paisa

Six of top-10 firms lose Rs 62,147.7 cr in m-cap; RIL takes the biggest hit

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 62,147.7 करोड़ रुपये घट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस को बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा। 

एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और अईसीआईसीआई बैंक नुकसान में रहने वाली अन्य कंपनियां रहीं। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में तेजी देखने को मिली। 

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 20,031.5 करोड़ रुपये गिरकर 7,91,750.71 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 11,632.4 करोड़ रुपये कम होकर 7,79,351.54 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,928.1 करोड़ रुपये लुढ़ककर 2,64,640.73 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 8,035.26 करोड़ रुपये फिसलकर 3,29,261.93 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,738.08 करोड़ रुपये कम होकर 3,17,716.17 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,782.42 करोड़ रुपये गिरकर 6,49,302.53 करोड़ रुपये पर आ गया। 

वहीं इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 25,125.99 करोड़ रुपये बढ़कर 3,37,418.53 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 8,152.05 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,97,492.11 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,990.49 करोड़ रुपये मजबूत होकर 2,86,383.79 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 2,489.52 करोड़ रुपये चढ़कर 3,73,384.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 399.22 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,337.01 अंक पर आ गया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement