Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. डिमांड गिरने से सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी के भाव 300 रुपए उछले

डिमांड गिरने से सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी के भाव 300 रुपए उछले

गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 5 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 29100 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। जबकि, चांदी 300 रुपए बढ़ गई।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: June 22, 2017 16:18 IST
डिमांड गिरने से सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी के भाव 300 रुपए उछले- India TV Paisa
डिमांड गिरने से सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी के भाव 300 रुपए उछले

नई दिल्ली। गुरुवार को फिर से सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से गिरती डिमांड का असर सोने पर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 5 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 29100 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी ओर इंडस्ट्री की ओर डिमांड में आए सुधार से चांदी की कीमतों में 300 रुपए की तेजी दर्ज की गई। इसके भाव 38,700 रुपए प्रति किग्रा से बढ़कर 39,000 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। यह भी पढ़े: इन्फोसिस के CEO विशाल सिक्का का बड़ा बयान, कहा-इंडियन IT सेक्टर H1B वीजा पर निर्भर नहीं

क्यों आई कीमतों में गिरावट

ट्रेडर्स का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत रुख के चलते घरेलू बाजार में चांदी की कीमतें चढ़ी है। साथ ही, इंडस्ट्री की ओर से सुधरती डिमांड का फायदा भी चांदी को मिला है। वहीं, घरेलू ज्वैलर्स की ओर से घटती डिमांड से सोने की कीमतों पर दबाव है। यह भी पढ़े: वित्त वर्ष 2017-18 में IT सेक्टर की आय 7-8% बढ़ने अनुमान, मिलेंगी 1.5 लाख लोगों को नौकरी: नैस्कॉम

इंटरनेशनल मार्केट में चढ़ा सोना

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 1,252.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए। वहीं, इस दौरान चांदी का भाव 0.97 फीसदी बढ़कर 16.59 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। यह भी पढ़े: मेटल-IT-रियल्टी शेयरों की गिरावट से बाजार ने गंवाई सारी बढ़त, निफ्टी 4 अंक गिरकर 9630 पर बंद

सोना हुआ 50 रुपए सस्ता

दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 50 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 29,115 रुपए और 28,965 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। हालांकि, गिन्नी के भाव बिना बदलाव के 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे। आपको बता दें कि पिछले दो दिन (बुधवार और गुरुवार) में सोना 155 रुपए सस्ता हुआ है। यह भी पढ़े: GST Effect : रेलवे के एसी और फर्स्‍ट क्‍लास में सफर करना होगा महंगा, 1 जुलाई से बढ़ जाएगा सर्विस टैक्‍स

चांदी की कीमतों में 225 रुपए की गिरावट

गुरुवार को चांदी तैयार की कीमतों में 300 रुपए की तेजी दर्ज की गई। इसके भाव गिरकर 39,000रुपए प्रति किलो ग्राम हो गए है। वहीं, चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 225 रुपए  की तेजी के साथ 38,355 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। हालांकि, चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर 1000 रुपए तेजी के साथ बंद हुए। यह भी पढ़े: GST लागू होने में बचे हैं अब केवल आठ दिन, पुराना स्‍टॉक क्लियर करने के लिए रिटेलर्स दे रहे हैं भारी डिस्‍काउंट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement