Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक उछला, निफ्टी के 38 शेयरों में खरीदारी

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक उछला, निफ्टी के 38 शेयरों में खरीदारी

अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। इस तेजी में सेंसेक्स 150 अंक उछल गया है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: May 15, 2017 9:26 IST
शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक उछला, निफ्टी के 38 शेयरों में खरीदारी- India TV Paisa
शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक उछला, निफ्टी के 38 शेयरों में खरीदारी

नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी शेयरों में खरीदारी लौटने से दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती 5 मिनट में ही आधा फीसदी तक चढ़ गए। फिलहाल (9:20 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 150 अंक बढ़कर 30,335 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35 अंक बढ़कर 9439 के स्तर पर है।यह भी पढ़े: महंगे क्रूड से बढ़ेगा इन कंपनियों का मुनाफा, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

गिरावट पर खरीदारी फायदेमंद

कैपिटल सिंडीकेट के मैनेजिंग पार्टनर सुब्रह्मण्यम पशुपति का कहना है कि बाजार में आगे भी तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है, लेकिन बाजार के वैल्युएशन जरूर थोड़े महंगे हो गए हैं। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में वैल्युएशन काफी ज्यादा महंगा हो गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लिक्विडिटी की दिक्कत बनी रहती है, ऐसे में आगे के लिए थोड़ा सतर्क नजरिया बन रहा है। हालांकि, पिछली कुछ तिमाहियों से कंपनियों के नतीजे कुछ खास नहीं रहे हैं, ऐसे में बाजार को लेकर अभी थोड़ा सतर्क नजरिया बन रहा है। निवेश के लिए गिरावट का इंतजार करें और कमजोरी के माहौल में सस्ते वैल्युएशन वाले शेयरों में खरीदारी की रणनीति बनाई जा सकती है।यह भी पढ़े: अगले 6 हफ्ते में ये 9 कंपनियां शेयर बाजार से जुटाएंगी 15 हजार करोड़ रुपए, आप भी उठा सकते हैं फायदा

अब क्या करें निवेशक

आनंद राठी के वीपी-इक्विटी एडवाइजरी सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि कंज्मशन थी, रुलर थीम आनेवाले समय में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। इसमें इमामी में तेजी देखने को मिली है और इसमें मौजूदा स्तर से तेजी की उम्मीद है। रुलर थीम के कारण इसमें काफी बेहतर वॉल्यूम ग्रोथ आने की उम्मीद है लिहाजा 6-12 महीने का नजरिया रख खरीदारी करने की सलाह होगी। ओबीसी में वैल्यूएशन सस्ती है लेकिन मौजूदा समय में एसेट क्वालिटी को लेकर परेशानियां आगे भी जारी रह सकती है। नतीजों के दम पर मिडकैप पीएसयू बैंकिंग क्षेत्र में जिस प्रकार की तेजी देखने को मिली है उसे देखकर किसी में खरीदारी की राय नहीं होगी। लेकिन एसबीआई में खरीदारी की जा सकती है क्योंकि पिछले 2-3 तिमाही में इसके नतीजों में सुधार देखने को मिल रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement