Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बाजार में लगातार चौथे दिन रही गिरावट, सेंसेक्‍स 48 अंक फ‍िसलकर 37,982 पर हुआ बंद

बाजार में लगातार चौथे दिन रही गिरावट, सेंसेक्‍स 48 अंक फ‍िसलकर 37,982 पर हुआ बंद

सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, बजाज आटो, ओएनजीसी और टाटा स्टील के शेयर 2.49 प्रतिशत तक नीचे आए।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 23, 2019 16:59 IST
Sensex, Nifty end lower for 4th day; bank, auto stocks drag- India TV Paisa
Photo:SENSEX, NIFTY END LOWER F

Sensex, Nifty end lower for 4th day; bank, auto stocks drag

मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार चौथी कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला कायम रहा। वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में आखिरी घंटे में चली बिकवाली से बाजार नीचे आए। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान कुल मिला कर 319 अंक ऊपर नीचे होने के बाद अंत में 48.39 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 37,982.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 37,898.90 अंक का निचला स्तर और 38,217.81 अंक का उच्चस्तर भी छुआ। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग स्थिर रुख के साथ 15.15 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 11,331.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,302.80 अंक के निचले स्तर तक गया। इसने 11,398.15 अंक का उच्चस्तर भी छुआ। 

सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, बजाज आटो, ओएनजीसी और टाटा स्टील के शेयर 2.49 प्रतिशत तक नीचे आए। वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, कोटक बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में 2.94 प्रतिशत तक का लाभ दर्ज हुआ। 

सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा कि विदेशी निवेशकों की निकासी की वजह से मुख्य रूप से बाजार में बिकवाली चल रही है। इसके अलावा बाजार बजट से भी निराश है और कंपनियों के तिमाही नतीजे भी उम्मीद के अनुकूल नहीं हैं। 

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में चल रहे थे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement