Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार: सेंसेक्स 172 अंक बढ़कर 29409 पर और निफ्टी 55 अंक बढ़कर 9101 पर बंद, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में रही जोरदार तेजी

शेयर बाजार: सेंसेक्स 172 अंक बढ़कर 29409 पर और निफ्टी 55 अंक बढ़कर 9101 पर बंद, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में रही जोरदार तेजी

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 172 अंक बढ़कर 29409 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 55 अंक बढ़कर 9101 पर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: March 28, 2017 15:39 IST
शेयर बाजार: सेंसेक्स 172 अंक बढ़कर 29409 पर और निफ्टी 55 अंक बढ़कर 9101 पर बंद, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में रही जोरदार तेजी- India TV Paisa
शेयर बाजार: सेंसेक्स 172 अंक बढ़कर 29409 पर और निफ्टी 55 अंक बढ़कर 9101 पर बंद, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में रही जोरदार तेजी

नई दिल्ली। चौतरफा खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 172 अंक बढ़कर 29409 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 55 अंक बढ़कर 9101 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया और मेटल इंडेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़े: अगले 5 दिन में आपके पास है इन 4 शेयरों में डबल मुनाफा कमाने का मौका, बस करना होगा ये काम

शेयर पर लगा 20 फीसदी का ऊपरी सर्किट

कैंसर की दवा जेजुला को यूएस-एफडीए की मंजूरी मिलने से डिशमैन फार्मा का शेयर 20 फीसदी के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ है। आपको बता दें कि यूएस एफडीए ने ओवरी कैंसर की दवा जेजुला को मंजूरी दे दी है। जेजुला बनाने वाली कंपनी टेसारो को डिशमैन फार्मा एपीआई सप्लाई करती है। माना जा रहा है कि अगले 3-4 साल में जेजुला का कारोबार 200 करोड़ डॉलर का होगा। जेजुला के अप्रैल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

अब आगे क्या

कोटक म्युचुअल फंड के फंड मैनेजर पंकज टिबरेवाल ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि

बाजार में आई जोरदार रैली के बाद अब इसमें थोड़ा साइडवेज कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। हल्की ग्लोबल कमजोरी के चलते अब बाजार में थोड़ी गिरावट भी देखने को मिल सकती है। ग्लोबल मार्केट में आगे थोड़ी गिरवट देखने को मिल सकती है जिसका असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल सकता है। लेकिन लंबे नजरिए से देखें तो बाजार आगे काफी अच्छा रहने वाला है।

अब क्या करें निवेशक

कोटक महिंद्रा बैंक खरीदें

बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने कोटक महिंद्रा पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 930 रुपए से बढ़ाकर 1050 रुपए का तय किया है।

इंडसइंड बैंक खरीदें

सीएलएसए ने इंडसइंड बैंक पर खरीद की राय कायम रखते हुए लक्ष्य 1450 से बढ़ाकर 1680 रुपये का तय किया है। नए सेगमेंट से ग्रोथ बेहतर होने के आसार है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement