Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. F&O एक्‍सपायरी वाले दिन सेंसेक्‍स में आया 157 अंकों का उछाल, निफ्टी हुआ 10,779 पर बंद

F&O एक्‍सपायरी वाले दिन सेंसेक्‍स में आया 157 अंकों का उछाल, निफ्टी हुआ 10,779 पर बंद

दिसंबर सीरीज डेरीवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी और सकारात्मक वैश्विक रुख के कारण गुरुवार को बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स 157 अंक मजबूत हो गया।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 27, 2018 16:32 IST
BSE Sensex- India TV Paisa
Photo:BSE SENSEX

BSE Sensex

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुए। दिसंबर सीरीज डेरीवेटिव्‍स कॉन्‍ट्रैक्‍ट्स की एक्‍सपायरी और सकारात्‍मक वैश्विक रुख के कारण गुरुवार को बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्‍स 157 अंक मजबूत हो गया। कारोबारी सत्र में 400 अंकों से ज्‍यादा की तेजी हासिल करने वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स अंत में 157.34 अंक या 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ 35,807.28 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 49.95 अंक या 0.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ 10,779.80 अंक पर बंद हुआ।

आज दोनों ही इंडेक्‍स पर सबसे ज्‍यादा मजबूति हासिल करने वालों में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, इंफोसिस, एनटीपीसी, ओएनजीसी, एचयूएल, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, आईटीसी और एचसीएल टेक रहे, इनके शेयर 2 प्रतिशत तक मजबूत हुए। दूसरी ओर, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टाटा स्‍टील और मारुति सुजुकि के शेयरों में 2 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

व्‍हाइट हाउस और यूएस फेडरल रिजर्व के बीच तनाव कम हाने से वैश्विक रुख में सुधार देखा गया, हालांकि मजबूत डॉलर की वजह से थोड़ी से मुनाफावसूली हुई। सरकार द्वारा इस माह के अंत तक 7 सरकारी बैंकों में 28,615 करोड़ रुपए की पूंजी निवेश की खबरों के बावजूद बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही।

डॉलर के मुकाबले भारती रुपया कमजोर खुला और यह 70.28 पर कारोबार कर रहा था। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर भी 3.78 प्रतिशत टूटकर 53.20 डॉलर प्रति बैरल पर था। शुद्ध आधार पर विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने बुधवार को 80.28 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 137.63 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

एशियाई बाजार में जापान का निक्‍केई 3.88 प्रतिशत मजबूत रहा और कोरिया का कोस्‍पी 0.02 प्रतिशत मजबूती के साथ बंद हुआ। हांगकांग का हैंगसेंग 0.67 प्रतिशत कमजोर रहा और शंघाई कम्‍पोजिट इंडेक्‍स 0.61 प्रतिशत टूटा। यूरोप में पैरिस सीएसी 0.15 प्रतिशत उछल गया जबकि फ्रेंकफर्ट का डैक्‍स 1.41 प्रतिशत टूट गया। लंदन का एफटीएसई 0.63 प्रतिशत कमजोर रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement