Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 और निफ्टी 50 अंक से ज्यादा उछला, HCC समेत इन शेयरों में 10% तक की तेजी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 और निफ्टी 50 अंक से ज्यादा उछला, HCC समेत इन शेयरों में 10% तक की तेजी

सेंसेक्स 170 अंक बढ़कर 26,893 पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 52 अंक बढ़कर 8288 के स्तर पर है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: January 10, 2017 9:51 IST
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 और निफ्टी 50 अंक से ज्यादा उछला, HCC समेत इन शेयरों में 10% तक की तेजी- India TV Paisa
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 और निफ्टी 50 अंक से ज्यादा उछला, HCC समेत इन शेयरों में 10% तक की तेजी

नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 170 अंक बढ़कर 26,893 पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 52 अंक बढ़कर 8288 के स्तर पर है। साथ ही, पुंज लॉयड, IMP पावर, मैक्स वैंचर्स, वालचंदनगर और SPML इन्फ्रा के शेयर में 16 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़े : Make Money: 50 रुपए से सस्ते इन शेयरों में है बड़ी कमाई का मौका, ऐसे उठाए फायदा

सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी 
  • निफ्टी के सभी प्रमुख इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है।
  • बैंक, ऑटो, मेटल और फार्मा इंडेक्स आधा फीसदी से ज्यादा उछल गए है।
  • साथ ही, FMCG और IT इंडेक्स आधा फीसदी तक बढ़ गए है।

यह भी पढ़े : अगले तीन महीने में इन 3 ऑटो कंपनियों के शेयरों की रफ्तार होगी तेज, छोटी अवधि में बड़े रिटर्न की उम्मीद

निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में खरीदारी का रुझान

  • निफ्टी के 50 बड़े शेयरों में से 46 शेयरों में खरीदारी का रुझान देखने को मिल रहा है।
  • BPCL, ONGC, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को और टाटा मोटर्स डीवीआर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में शामिल है।
  • इन सभी शेयरों में 1-3 फीसदी तक की तेजी है।
  • हालांकि, टेक महिंद्रा ACC में एक फीसदी तक की गिरावट है।

यह भी पढ़े : अब बनेगा इन हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में पैसा, छोटी अवधि के लिए लगाएं दांव

बाजार की नजरें फिलहाल बजट और चुनाव पर टिकीं
  • मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि मौजूदा समय में बाजार को एक सीमित दायरें में कारोबार कर रहा है। बाजार में दो बड़े इवेंट है जिसके चलते बाजार किसी रेंज को तोड़ने के लिए तैयार नहीं है।
  • मौजूदा समय में बाजार 8000-8300 के उपरी स्तर को मुश्किल से पार करने की कोशिशों में लगा हुआ है। हालांकि, बजट और इलेक्शन के नतीजों के बाद निवेशक इन दोनों ही इवेंट का इंतजार करेंगे।
  • यूपी में चुनाव को लेकर बेहतर रुझान देखने को मिल रहा है। बजट को लोकर भी बाजार  अच्छे अनुमान लगा रहा है। तब तक के लिए मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर में तेजी हो सकती है। लेकिन हर सेक्टर के चुनिंदा शेयर में निवेश के बेहतर मिलते नजर आएगें।

यह भी पढ़े: Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement