Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Market Opens: सेंसेक्स 30 और निफ्टी 12 अंक लुढ़का, बैंकिंग शेयरों में तेज मुनाफावसूली

Market Opens: सेंसेक्स 30 और निफ्टी 12 अंक लुढ़का, बैंकिंग शेयरों में तेज मुनाफावसूली

बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 30 अंक गिरकर 28,743 और एनएसई का निफ्टी 12 अंक गिरकर 8856 पर कारोबार कर रहा है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: September 23, 2016 9:46 IST
Market Opens: सेंसेक्स 30 और निफ्टी 12 अंक लुढ़का, बैंकिंग शेयरों में तेज मुनाफावसूली- India TV Paisa
Market Opens: सेंसेक्स 30 और निफ्टी 12 अंक लुढ़का, बैंकिंग शेयरों में तेज मुनाफावसूली

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे धीमे संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 30 अंक गिरकर 28,743 और एनएसई का निफ्टी 12 अंक गिरकर 8856 पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में आईटी और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। जबकि, बैंकिंग शेयरों में तेज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

निफ्टी 34 शेयरो में बिकवाली

  • निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।
  • सबसे ज्यादा गिरावट एक्सिस बैंक 1.76 फीसदी, एसीसी 1.08 फीसदी, अंबुजा सीमेंट 0.87 फीसदी, इंफोसिस 0.80 फीसदी, आइडिया 0.60 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं।
  • भारती इंफ्राटेल में 1.28 फीसदी, बीपीसीएल 0.95 फीसदी, एचसीएल टेक 0.84 फीसदी और लार्सन एंड टर्बो 0.67 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

आज इन शेयरों में अच्छे रिटर्न पाने का मौका

रेलिगेयर रिसर्च की राय
  • एचपीसीएल खरीदें, लक्ष्य 440 रुपये, स्टॉपलॉस 398 रुपये
  • श्रीरामट्रांसपोर्ट फाइनेंस खरीदें, लक्ष्य 1315 रुपये, स्टॉपलॉस 1130 रुपये
सिमी भौमिक की राय
  • बलरामपुर चीनी खरीदें, लक्ष्य 119 रुपये, स्टॉपलॉस 110 रुपये
  • भारत फोर्ज खरीदें, लक्ष्य 950 रुपये, स्टॉपलॉस 910 रुपये
ब्रोकरेज ग्लोब कैपिटल की राय
  • अरविंद लिमिटेड खरीदें, लक्ष्य 352 रुपये, स्टॉपलॉस 339 रुपये
  • ओबीसी खरीदें, लक्ष्य 135 रुपये, स्टॉपलॉस 128.5 रुपये
  • टेक महिंद्रा बेचें, लक्ष्य 447 रुपये, स्टॉपलॉस 461 रुपये
  • ल्यूपिन बेचें, लक्ष्य 1510  रुपये, स्टॉपलॉस 1550 रुपये
  • एचडीएफसी बैंक खरीदें, लक्ष्य 1330  रुपये, स्टॉपलॉस 1299 रुपये
  • आईडीएफसी बैंक खरीदें, लक्ष्य 73.25 रुपये, स्टॉपलॉस 68 रुपये

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement