Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. GDP आंकड़ों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त लेकिन PSU बैंक शेयरों में फिर लौटी गिरावट

GDP आंकड़ों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त लेकिन PSU बैंक शेयरों में फिर लौटी गिरावट

सेंसेक्स 67.57 प्वाइंट की बढ़त के साथ 34251 और निफ्टी 26.80 प्वाइंट की तेजी के साथ 10519.65 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स ने आज शुरुआती कारोबार में 34278.63 और निफ्टी ने 10525.50 का ऊपरी स्तर छुआ

Manoj Kumar Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: March 01, 2018 9:39 IST
Sensex and Nifty gains- India TV Paisa
Sensex and Nifty gains on Thursday but PSU bank stocks under pressure

नई दिल्ली। लगातार 2 दिन की नरमी के बाद शेयर बाजार में आज कुछ बढ़त देखी जा रही है, दिसंबर तिमाही के दौरान GDP ग्रोथ में सुधार की वजह से शेयर बाजार में उछाल आया है। बाजार ने हालांकि सपाट शुरुआत की थी लेकिन थोड़े ही समय में सेंसेक्स और निफ्टी में फिर से बढ़त आ गई है, फिलहाल सेंसेक्स 67.57 प्वाइंट की बढ़त के साथ 34251 और निफ्टी 26.80 प्वाइंट की तेजी के साथ 10519.65 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स ने आज शुरुआती कारोबार में 34278.63 और निफ्टी ने 10525.50 का ऊपरी स्तर छुआ है।

दिसंबर तिमाही में 7.2 ग्रोथ

सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर तिमाही के दौरान देश की GDP ग्रोथ 7.2 प्रतिशत दर्ज की गई है। भारत ने एक बार फिर से चीन को पछाड़ दुनिया की सबसे तेजी से उभरती प्रमुख अर्थव्यवस्था का तमगा हासिल कर लिया है। GDP ग्रोथ में बढ़ोतरी से शेयर बाजार को आगे चलकर भी सहारा मिलने की उम्मीद है।

सरकारी बैंक शेयरों में फिर लौटी गिरावट

बुधवार को हल्की बढ़त के बाद आज सरकारी बैंकों के शेयरों में फिर से कमजोरी दिखाई दे रही है, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है। हालांकि आईडीबीआई और ओरिएंटल बैंक जैसे शेयरों में हल्की बढ़त भी है।

ऑटो कंपनियों के नतीजों पर नजर

आज कई ऑटो कंपनियों के फरवरी बिक्री आंकड़े जारी होने हैं, बजाज ऑटो ने अपने आंकड़े पहले ही जारी कर दिए हैं जिनके मुताबिक फरवरी में उसकी टू व्हीलर की बिक्री में 21 प्रतिशत और कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में 111 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, कुल मिलाकर बजाज ऑटो की फरवरी में बिक्री 31 प्रतिशत बढ़ी है। शानदार सेल की वजह से बजाज ऑटो के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है। आज अन्य ऑटो कंपनियों के सेल आंकड़े भी जारी होने हैं और बाजार की नजर सभी कंपनियो के सेल आंकड़ों पर टिकी हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement