Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार: भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 17 और निफ्टी 11 अंक बढ़कर बंद, BoB और Idea 10.5% तक टूटे

शेयर बाजार: भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 17 और निफ्टी 11 अंक बढ़कर बंद, BoB और Idea 10.5% तक टूटे

सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 17 अंक बढ़कर 28352 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11 अंक बढ़कर 8805 पर बंद हुआ है

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: February 13, 2017 15:54 IST
शेयर बाजार: भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 17 और निफ्टी 11 अंक बढ़कर बंद, BoB और Idea 10.5% तक टूटे- India TV Paisa
शेयर बाजार: भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 17 और निफ्टी 11 अंक बढ़कर बंद, BoB और Idea 10.5% तक टूटे

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 17 अंक बढ़कर 28352 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11 अंक बढ़कर 8805 पर बंद हुआ है। साथ ही, विदेश ब्रोकरेज हाउस के डाउनग्रेड करने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 10.5% और कमजोर नतीजों के चलते Idea 3% गिरकर बंद हुआ।

यह भी पढ़े: Good Opportunity: सिर्फ 30 दिन में डबल हो गए इन शेयरों के भाव, जानिए अब कहां है ऐसा मौका

बाजार की नजरें अब चुनाव के नतीजों पर टिकी

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट का रुख ज्यादा अहम रह सकता है। अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बन पाती है तो फिर बाजार पर इसका निगेटिव असर देखने को मिल सकता है। इस हालात में बाजार 8400-8500 तक गिर सकता है। वहीं, उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती है तो फिर बाजार अपने नए उच्चतम स्तरों की ओर जा सकता है। बीजेपी की जीत से बाजार 9000 के पार जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े: Reliance Jio effect: Idea को 10 साल में पहली बार लगा ये बड़ा झटका, हुआ 385 करोड़ रुपए का घाटा

दिनभर सीमित दायरे में रहा कारोबार

  • सोमवार को बाजार में बेहद सुस्त कारोबार देखने को मिला है।
  • घरेलू बाजारों की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन ऊपरी स्तरों पर टिकने में कामयाब नहीं हो सके।
  • आज के कारोबार में बाजार ज्यादातर समय सुस्ती के मूड में ही नजर आए।
  • सोमवार को सेंसेक्स 28458.8 तक पहुंचा था, वहीं, निफ्टी ने 8826.9 तक दस्तक दी।

यह भी पढ़े: Price Hike Soon: मार्च में 10-15 रुपए तक महंगी हो सकती है चाय, केन्या के सूखे का असर

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी रहा दबाव

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा दबाव नजर आया है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है।

यह भी पढ़े: #Budget2017: बजट के बाद अब इन शेयरों में बनेगा पैसा, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

सरकारी बैंकिंग इंडेक्स में आई गिरावट

  • पीएसयू बैंकों में सोमवार को जोरदार बिकवाली दिखी है।
  • साथ ही फार्मा के अलावा एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली है।
  • बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी बढ़कर 20,251.8 के स्तर पर बंद हुआ है, लेकिन निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.3 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1 फीसदी की कमजोरी आई है।
  • हालांकि आईटी, मेटल और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का पावर इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement