Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Make Money: 3 साल में इन स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स ने दिया 43% तक का रिटर्न, अब भी है मौका

Make Money: 3 साल में इन स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स ने दिया 43% तक का रिटर्न, अब भी है मौका

एक्सपर्ट्स की इन्वेस्टर्स को मिडकैप म्यूचुअल फंड्स एसकोर्ट हाई यील्ड इक्विटी फंड, DSP ब्लैकरॉक माइक्रोफंड और HDFC स्मॉलकैप फंड पर दांव लगाने की सलाह हैं।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: December 23, 2016 7:19 IST
Make Money: 3 साल में इन स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स ने दिया 43 प्रतिशत तक का रिटर्न, आपके पास अब भी है मौका- India TV Paisa
Make Money: 3 साल में इन स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स ने दिया 43 प्रतिशत तक का रिटर्न, आपके पास अब भी है मौका

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट की तरह घरेलू मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं, लेकिन छोटी कंपनियों वाला इंडेक्स लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इकोनॉमी के फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद है। लिहाजा आने वाले दिनों में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है। ऐसे में इन्वेस्टर्स बड़े रिटर्न के लिए थोड़ा रिस्क उठाकर म्यूचुअल फंड्स का रास्ता चुनते हैं, तो उन्हें अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

यह भी पढ़े: इन म्यूचुअल फंड्स में एक हजार का निवेश ऐसे बना 3 लाख

इन 5 स्मॉलकैप फंड्स ने दिया शानदार रिटर्न

  • एक्सपर्ट्स इन्वेस्टर्स को फिलहाल स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स एस्‍कोर्ट हाई यील्ड इक्विटी फंड, DSP ब्लैकरॉक माइक्रोफंड, फ्रेंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड, कोटक इमर्जिंग इक्विटी स्कीम और HDFC स्मॉलकैप फंड पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं।
  • इन फंड्स ने बीते एक साल में 17 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। वहीं, तीन साल में ये 44 फीसदी तक बढ़े हैं।

 

यह भी पढ़े: Year End Special : इन 10 शेयरों ने 1 साल में निवेशकों को किया मालामाल, मिला 700 फीसदी तक का बड़ा रिटर्न

अब भी है मैका

  • एंबिट इन्‍वेस्टमेंट एडवाइजर्स के सीईओ एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, ‘हम ग्रोथ स्टॉक्स ढूंढ़ने के लिए स्मॉलकैप सेक्टर पर नजर रखे हुए हैं।
  • जिन स्मॉलकैप सेक्टर कंपनियों की ग्रोथ डोमेस्टिक मार्केट से जुड़ी है, इकोनॉमिक रिकवरी होने पर उनका परफॉर्मेंस बढ़िया रहेगा।
  • म्यूचुअल फंड्स ने बड़ा निवेश मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में किया है।
  • पिछले एक साल में इन स्टॉक्स ने अच्छा रिटर्न दिया है।
  • इसलिए इस दौरान रिटेल इन्वेस्टर्स ने मिडकैप स्टॉक्स में जमकर खरीदारी की।
  • आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज के हेड धर्मेश शाह कहते हैं कि मिडकैप इंडेक्स सेंसेक्स को आउटपरफॉर्म करता रहेगा। इंस्टीट्यूशनल और रिटेल इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी इन स्टॉक्स में बढ़ी है।

यह भी पढ़े: Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

तस्वीरों में जानिए टैक्स सेविंग प्रोडक्ट्स के बारें में

TAX SAVING PRODUCTS

indiatvpaisa_HealthinsurancIndiaTV Paisa

indiatvpaisa_MFinvestIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_RetirementIndiaTV Paisa

income-tax-return-1IndiaTV Paisa

indiatvpaisa_capitalgainIndiaTV Paisa

indiatvpaisa_financilaplanIndiaTV Paisa

indiatv-paisa-insurance1IndiaTV Paisa

india-tv-paisa-retirementIndiaTV Paisa

mutualfunds_1IndiaTV Paisa

 क्यों है इन्वेस्टमेंट का मौका

  • बड़े फंड मैनेजर्स का मानना है कि आने वाले दिनों में घरेलू म्यूचुअल फंड में निवेश जारी रहेगा क्योंकि घरेलू निवेशक धीरे-धीरे फाइनेंशियल एसेट की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं।
  • साथ ही घरेलू स्तर पर सुधरती इकोनॉमी का फायदा सेंसेक्स और निफ्टी को मिलेगा।
  • साथ ही,  महंगाई में कमी आएगी, लिहाजा ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ जाएगी।
  • ऐसे माहौल में लोग निवेश के वैसे विकल्प पर नजर डालते हैं, जहां ज्यादा मुनाफा मिल सकता हो।

यह भी पढ़े: Year End Sale: सस्ते दामों पर मिल रहे है इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में अच्छे रिटर्न के लिए लगाएं दांव

इन म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट का मौका

 1.एस्‍कोर्ट हाई यील्ड इक्विटी फंड

  • इस फंड ने ITD सीमेंटेशन, एजिस लॉजिस्टिक, टाटा केमिकल्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, मन्नापुरम फाइनेंस जैसी कंपनियों में इन्वेस्टमेंट है। वहीं, इस फंड ने एक महीने में फंड 2 फीसदी, 1 साल में 14 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • फंड को लेकर ज्यादा जानकर पॉजिटिव अप्रोच रखते हैं, क्योंकि फंड के पोर्टफोलियो में लगातार अच्छी ग्रोथ करने वाली कंपनियों के स्टॉक्स शामिल हैं। लिहाजा इकोनॉमी में रिकवरी के साथ-साथ फंड्स में भी तेज ग्रोथ देखने को मिलेगी।

2.फ्रैंकलिन आई स्मैलर को डायरेक्ट ग्रोथफंड

  • रेटिंग एजेंसी क्रिसल ने इस फंड को नंबर-1 की रेटिंग दी है। एक साल में फंड ने 4 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। फंड का कुल एयूएम 4174 करोड़ रुपए है। फंड के पोर्टफोलियो में कई अच्छे फंडामेंट वाले शेयर शामिल है।
  • इसमें खासकर शारदा क्रॉपकेमिकल, KPR मिल्स, SRF, अतुल लिमिटेड और मन्नापुरम प्रमुख है।
  • इनमें से ज्यादातर स्टॉक अपने उच्चतम स्तर पर बने हुए हैं।
  • एक्सपर्ट कहते हैं कि इस फंड के मैनेजर तेजी से पोर्टफोलियो में बदलाव करते हैं।
  • इसका मतलब है कि महंगे वैल्युएशन वाले स्टॉक में से निकलकर अच्छे फंडामेंटल वाले सस्ते स्टॉक्स खरीदते हैं।

3.फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज

  • वाइजइन्वेस्ट एडवाइजर्स के हेमंत रुस्तगी का कहना है कि एचडीएफ प्रूडेंस और फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज में निवेश करके अच्छे रिटर्न हासिल किए जा सकते हैं।
  • फाइनेंशियल, एनर्जी में निवेश करने वाले इस फंड ने पिछले 3 साल में 45 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- Investment करते वक्‍त इन 5 बातों का रखें ख्‍याल, कभी नहीं होगी पैसे की कमी

यह भी पढ़ें- हेल्‍थ Insurance पॉलिसी खरीदते वक्‍त इन 5 बातों हमेशा रखें ख्‍याल

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement