Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. राणा कपूर ने Yes Bank में अपनी 2.16% हिस्‍सेदारी 510 करोड़ में बेची, सेंसेक्‍स में आई 362 अंकों की गिरावट

राणा कपूर ने Yes Bank में अपनी 2.16% हिस्‍सेदारी 510 करोड़ में बेची, सेंसेक्‍स में आई 362 अंकों की गिरावट

यस बैंक में ताजा बिकवाली के बाद कपूर और उनके ग्रुप की हिस्सेदारी घटकर 4.72 प्रतिशत रह गई है। पिछले महीने मोर्गन क्रेडिट ने यस बैंक में अपनी 2.3 प्रतिशत हिस्सेदारी 337 करोड़ रुपए में बेची थी।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 01, 2019 16:34 IST
Rana Kapoor sell 2.16 pc stake in Yes Bank, Sensex tanks 362 pts- India TV Paisa
Photo:RANA KAPOOR SELL 2.16 PC

Rana Kapoor sell 2.16 pc stake in Yes Bank, Sensex tanks 362 pts

नई दिल्‍ली। यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और उनके ग्रुप की दो इकाइयों ने बैंक में अपनी 2.10 प्रतिशत हिस्‍सेदारी 510 करोड़ में बेची है। यह बिक्री ओपन मार्केट के जरिये 26-27 सितंबर को की गई। इस खबर के आने के बाद मंगलवार को यस बैंक का शेयर 22 प्रतिशत टूट गया। फाइनेंशियल सेक्‍टर में बढ़ती दिक्‍कतें, ऑटो सेक्‍टर में मंदी जारी रहने और कमजोर मैक्रो डाटा की वजह से निवेशकों का मनोबल कमजोर पड़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 362 अंक गिरकर बंद हुआ।

यस बैंक में ताजा बिकवाली के बाद कपूर और उनके ग्रुप की हिस्‍सेदारी घटकर 4.72 प्रतिशत रह गई है। पिछले महीने मोर्गन क्रेडिट ने यस बैंक में अपनी 2.3 प्रतिशत हिस्‍सेदारी 337 करोड़ रुपए में बेची थी।

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 115 अंक टूटकर 11,400 अंक से नीचे आ गया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्‍स मजबूती के साथ खुलने के बाद दोपहर के कारोबार में 737 अंक तक नीचे चला गया। कारोबार समाप्ति से पहले यह 361.92 अंक या 0.94 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 38,305.41 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्‍स ने आज कारोबार के दौरान 38,923.78 अंक का उच्‍चतम और 37,929.89 अंक का न्‍यूनतम स्‍तर छुआ।  

वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 114.55 अंक या 1 प्रतिशत गिरकर 11,359.90 अंक पर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, टाटा स्‍टील और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज में सबसे ज्‍यादा गिरावट आई। इनके शेयर 6.30 प्रतिशत तक टूटे।

एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, कोटक बैंक, एचयूएल और एशियन पेंट्स हरे निशान में बंद हुए। बीएसमई स्‍मालकैप, मिडकैप और लार्जकैप इंडेक्‍स में गिरावट रही और इनमें 1.61 प्रतिशत तक की कमजोरी रही।

सेक्‍टर के हिसाब से टेलीकॉम में 4.53 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई और इसके बाद रीयल्‍टी में 3.88 प्रतिशत, टेक में 2.20 प्रतिशत और आईटी में 1.68 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसमई के 19 सेक्‍टर में से 17 लाल निशान में बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement