Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. दिनभर की सुस्ती के बाद सेंसेक्स 7 अंक की मामूली गिरावट के साथ बंद, 5 दिन में इन शेयरों ने दिया 40% का रिटर्न

दिनभर की सुस्ती के बाद सेंसेक्स 7 अंक की मामूली गिरावट के साथ बंद, 5 दिन में इन शेयरों ने दिया 40% का रिटर्न

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 7 अंक गिरकर 28832 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2 अंक गिरकर 8897 पर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: March 03, 2017 16:17 IST
दिनभर की सुस्ती के बाद सेंसेक्स 7 अंक की मामूली गिरावट के साथ बंद, 5 दिन में इन शेयरों ने दिया 40% का रिटर्न- India TV Paisa
दिनभर की सुस्ती के बाद सेंसेक्स 7 अंक की मामूली गिरावट के साथ बंद, 5 दिन में इन शेयरों ने दिया 40% का रिटर्न

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार दिनभर की सुस्ती के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 7 अंक गिरकर 28832 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2 अंक गिरकर 8897 पर बंद हुआ है। आपको बता दें कि इस हफ्ते सेंसेक्स की चाल सपाट रही है। पिछले पांच दिन में यह 0.20 फीसदी गिरा है। वहीं इस दौरान स्मॉलकैप शेयर टाटा टेली महाराष्ट्र, न्यूलैंड लैब्स, गिना फिलामेंट्स, जेपी इन्फ्रा और NALCO के शेयर ने निवेशकों को 40 फीसदी तक के रिटर्न दिए है।

यह भी पढ़े: बाजार की तेजी में बड़े निवेशक कर रहे है इन मिडकैप शेयरों में खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठाए फायदा

घरेलू बाजारों में रहा भारी उतार-चढ़ाव 

  • शुक्रवार के सत्र में घरेलू बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
  • दिनभर गिरावट के साथ कारोबार करने के बाद आखिरी कुछ मिनटों में बाजार में जोश नजर आया।
  • अंत में सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर बंद हुए हैं।
  • दिन के निचले स्तरों से निफ्टी में करीब 40 अंकों का सुधार देखने को मिला है, जबकि सेंसेक्स में करीब 120 अंकों का सुधार दिखा है।
  • आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,716.21 तक गोता लगाया था, जबकि निफ्टी 8,860.1 तक टूट गया था।
  • हालांकि तेजी के माहौल में सेंसेक्स 28,860.1 तक पहुंचा, तो निफ्टी ने 8,907.1 तक दस्तक दी।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जारी है जोश

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छा जोश देखने को मिला है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है।

कोटक म्युचुअल फंड के फंड मैनेजर पंकज टिबरेवाल ने कहा

पिछले 3 साल में निफ्टी या सेंसेक्स इंडेक्स ने कोई खास रिटर्न नहीं दिया है। लेकिन अगर बीएसई 500 को एक शेयर की तरह लिया जाएं तो ये जानकर काफी हैरानी होगी कि 500 में से 305 शेयरों ने पिछले 3 साल में 20 फीसदी सीएजीआर का रिटर्न दिया है। उनमें से 123 शेयरों ने 50 फीसदी का सीएजीआर का रिटर्न दिया है। हालांकि आगे भी लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप शेयरों में अच्छे रिटर्न मिलेंगे।

पंकज टिबरेवाल के मुताबिक यूएस फेड और चुनाव नतीजों से निराशा आने पर बाजार में छोटी अवधि में गिरावट आना वाजिब है। बाजार डिमोनेटाइजेशन या दिसंबर लेवल से 10-15 फीसदी ऊपर है और अब थोड़ा करेक्शन आ सकता है।

यह भी पढ़े: Right Turn: टॉप स्पीड में दौड़ेंगे इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

अब क्या करें निवेशक

  • ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग संदीप जैन का कहना है कि बाजार यूपी चुनाव के नतीजों का इंतजार कर रहा है। किसी कारणवश यूपी चुनाव में बाजेपी सरकार बहुमत में नहीं आती है तो बाजार में गिरावट आएगी और उस गिरावट में भी खरीदारी करने की मौका होगा। लिहाजा मौजूदा समय में बाजार में बने रहने की सलाह होगी।

यह भी पढ़े: देश के सबसे बड़े निवेशक ने इन 15 कंपनियों में बेचे 56,000 करोड़ रुपए के शेयर, जानिए अब क्या करें निवेशक

विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया ने इन शेयरों का लक्ष्य

भारती इंफ्राटेल 

  • CLSA ने भारती इंफ्राटेल पर रेटिंग आउटपरफॉर्म से बढ़ाकर खरीद की दी है और लक्ष्य 356 रुपये का तय किया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज 

  • बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1200 से बढ़ाकर 1375 रुपये का तय किया है।
  • CLSA ने आरआईएल पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1350 से बढ़ाकर 1500 रुपये का तय किया है।
  • मॉर्गन स्टेनली ने आरआईएल पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1506 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।

टाटा मोटर्स 

  • क्रेडिट सुइस ने टाटा मोटर्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 630 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement