Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. New Highs: सेंसेक्स 63 अंक बढ़कर 29649 पर बंद, निफ्टी पहली बार 9150 के ऊपर बंद

New Highs: सेंसेक्स 63 अंक बढ़कर 29649 पर बंद, निफ्टी पहली बार 9150 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 63 की बढ़त के साथ 29,649 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 6 अंक की तेजी के साथ 9160 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पहली बार 9150 के ऊपर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: March 17, 2017 15:56 IST
New Highs: सेंसेक्स 63 अंक बढ़कर 29649 पर बंद, निफ्टी पहली बार 9150 के ऊपर बंद- India TV Paisa
New Highs: सेंसेक्स 63 अंक बढ़कर 29649 पर बंद, निफ्टी पहली बार 9150 के ऊपर बंद

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी दिन ऊपरी स्तर पर हुई मुनाफावसूली के चलते घरेलू बाजार सपाट बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 63 की बढ़त के साथ 29,649 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 6 अंक की तेजी के साथ 9,160 के स्तर पर बंद हुआ है। आपको बता दें कि निफ्टी पहली बार 9150 के ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ है।

यह भी पढ़े: ये हैं 5 मालामाल करने वाले शेयर, छोटी अवधि में 100 फीसदी तक के मुनाफे की उम्मीद

एंबिट कैपिटल में इक्विटी हेड प्रमोद गुब्बी ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा कि

बाजार की नजर अब चौथी तिमाही के नतीजों पर रहेगी। आगे आईटी और फार्मा सेक्टर में रेगुलेटरी और करेंसी से जुड़ी चुनौतियां रहेंगी प्रमोद गुब्बी के मुताबिक बाजार में लिक्विडिटी के चलते तेजी देखने को मिल रही है। प्राइवेट सेक्टर बैंक, एनबीएफसी और कंज्यूमर शेयर इस समय निवेश के नजरिए से अच्छे लग रहे हैं।

दिन के कारोबार में निफ्टी पहली बार पहुंचा 9200 के पार

  • शुक्रवार को भी घरेलू बाजार में रिकॉर्ड स्तर बना, लेकिन दिनभर उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला।
  • निफ्टी ने पहली बार 9200 का स्तर पार किया और 9218.4 का नया उच्चतम स्तर बनाया।
  • सेंसेक्स भी 29,824.62 तक पहुंचने में कामयाब रहा था। हालांकि ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली हावी होने के चलते सेंसेक्स और निफ्टी की ज्यादातर बढ़त गायब हो गई।
  • अंत में सेंसेक्स 29,650 के आसपास बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 9150 के ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ है।

यह भी पढ़े: Right Time: रुपए में मजबूती से इन शेयरों में आएगा बड़ा उछाल, अगले 3 महीने में होगी मोटी कमाई

बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, कैपिटल गुड्स शेयरों में रही बिकवाली

  • बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।
  • बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी तक गिरकर 21,175 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.8 फीसदी की कमजोरी आई है।
  • निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
  • बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • वहीं, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 2.6 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े: US Rate Hike: अमेरिका में ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ी, फेडरल रिजर्व इस साल दो बार और बढ़ा सकता है दरें

ब्रोकरेज हाउस ने दी इन शेयरों पर खरीदारी की सलाह

गोदरेज प्रॉपर्टीज

  • मॉर्गन स्टैनली ने गोदरेज प्रॉपर्टीज पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए 433 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

NTPC

  • जेपी मॉर्गन ने एनटीपीसी पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए 185 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement