Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. संवत 2073 की कमजोर शुरूआत, सेंसेक्स 28 हजार के नीचे हुआ बंद

संवत 2073 की कमजोर शुरूआत, सेंसेक्स 28 हजार के नीचे हुआ बंद

हिंदू संवत 2073 के विशेष मुहूर्त सत्र की कमजोर शुरुआत हुई। विशेष मुहूर्त सत्र के कारोबार में 28000 के स्तर से नीचे 27,930.21 अंक बंद हुआ।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: October 31, 2016 14:42 IST
संवत 2073 की कमजोर शुरूआत, सेंसेक्स 28 हजार के नीचे हुआ बंद- India TV Paisa
संवत 2073 की कमजोर शुरूआत, सेंसेक्स 28 हजार के नीचे हुआ बंद

मुंबई। हिंदू संवत वर्ष 2073 के विशेष मुहूर्त सत्र की कमजोर शुरुआत हुई। विशेष मुहूर्त सत्र के कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 11.30 अंकों से गिरावट दर्शाता 28000 के स्तर से नीचे 27,930.21 अंक बंद हुआ। हालांकि शुरूआती कारोबार में इसमें तेजी देखी गई।

एक घंटे के कारोबार पर नजर

  • रविवार को एक घंटे चले विशेष मुहूर्त कारोबार में संवत 2073 के पहले सत्र में निधियों ने अपने नए खाते खोले।
  • इसके अलावा निवेशकों की आरंभिक लिवाली से सूचकांक आरंभ में 28,095.71 अंक तक चढ़ गया।
  • हालांकि बाद में ऊंचे स्तर पर कुछ कारोबारियों की मुनाफावसूली से सूचकांक 27,890.14 अंक तक नीचे चला गया।
  • अंत में 11.30 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 27,930.21 अंक पर बंद हुआ।
  • पिछले दो कारोबारी सत्रों में सूचकांक में 105 अंकों की तेजी आई थी।

ये भी पढ़े: दो माह में होगा सरकारी General Insurance कंपनियों की Share Market में Listing पर फैसला

बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर में भारी बिकवाली

  1. निफ्टी का सूचकांक भी 12.30 अंकों की गिरावट प्रदर्शित करता 8,625.70 अंक पर बंद हुआ।
  2. मुहूर्त सत्र में आई गिरावट में बिजली, बैंकिंग और एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों की अग्रणी भुमिका रही।
  3. टिकाऊ उपभोक्ता माल कंपनियां, स्वास्थ्य देखरेख और आईटी क्षेत्र के शेयरों में आई तेजी ने गिरावट को कुछ कम कर दिया।
  4. इसके प्रतिकूल वृहद बाजार में मजबूती का रूख दिखा जहां निवेशकों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया।
  5. इसके कारण बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.96 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक में 0.48 प्रतिशत की तेजी आई।
  6. सोमवार को दिवाली बाली प्रतिपदा के अवसर पर दोनों शेयर बाजार बंद रहेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement