Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अगले 3 महीने में आएंगे 15 हजार करोड़ के IPO, आप भी उठा सकते हैं फायदा

अगले 3 महीने में आएंगे 15 हजार करोड़ के IPO, आप भी उठा सकते हैं फायदा

अगले 3 महीने में 10 कंपनियां IPO के जरिए 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने की तैयारी कर रही है। इसमें NSE, BSE, D-Mart प्रमुख है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: January 11, 2017 7:20 IST
Get Ready: अगले 3 महीने में आएंगे 15 हजार करोड़ रुपए के IPO, आप भी उठा सकते हैं फायदा- India TV Paisa
Get Ready: अगले 3 महीने में आएंगे 15 हजार करोड़ रुपए के IPO, आप भी उठा सकते हैं फायदा

नई दिल्ली। अगले 3 महीने में 10 कंपनियां IPO के जरिए 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने की तैयारी कर रही हैं। इसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डी-मार्ट), हाउजिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्प (हुडको) जैसी कंपनियां शामिल हैं। माना जा रहा है कि बेहतर होते घरेलू आर्थिक संकेत और ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ सेकंडरी मार्केट में सुधरते हालात का असर प्राइमरी (IPO ) मार्केट पर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा बजट को शेयर बाजार के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर माना जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले साल 26 कंपनियों ने IPO से 26 हजार 500 करोड़ रुपए जुटाए थे।

10 कंपनियां IPO के जरिये जुटाएंगी 15 हजार करोड़

  • शेयर बाजार रेग्यूलेटर सेबी ने 8,020 करोड़ रुपए के 14 IPO  को मंजूरी दी है, जबकि और 10 कंपनियों ने 15,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) उसके पास जमा कराया है।

आएंगे इन कंपनियों के IPO

  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डी-मार्ट), हाउजिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्प (हुडको), एस्टर डीएम हेल्थकेयर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस, कॉन्टिनेंटल वेयरहाउसिंग के IPO आएंगे
  • इसके अलावा सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल), बार्बेक्यू नेशन और एवी फाइनेंस के IPO आने की उम्मीद है।

बजट के तुरंत बाद आ सकते है इन कंपनियों के IPO

  • मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज BSE और देश की सबसे प्रॉफिटेबल सुपरमार्केट चेन की मालिक एवेन्यू बजट के तुरंत बाद IPO ला सकती हैं।
  • बीएसई 1,200 करोड़ रुपए और एवेन्यू 2,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है।
  • डीमार्ट जाने-माने निवेशक और राकेश झुनझुनवाला के गुरु राधाकृष्ण दमानी की कंपनी है।

इस साल भी हैं IPO मार्केट से अच्छे रिटर्न की उम्मीद

कैपिटल सिंडिकेट के मैनेजिंग पार्टनर सुब्रमण्यम पशुपति ने paisa.khabarindiatv.com को खास बातचीत में बताया कि पिछले साल जो IPO आए थे, उनसे लोगों ने काफी पैसा बनाया। इसलिए इस साल आने वाले IPO  में भी लोग निवेश करेंगे। अच्छी कंपनियों के शेयरों की काफी मांग है और निवेशकों के पास फंड की कमी नहीं है।

पिछले साल IPO मार्केट में मिले थे अच्छे रिटर्न

  •  पिछले साल आए 26 IPO में 18 इश्यू प्राइस से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।
  • इनमें से चार- इंफीबीम, क्वेस कॉर्प, एडवांस्ड एंजाइम टेक्नॉलजीज और महानगर गैस के शेयर इश्‍यू प्राइस से दोगुनी कीमत पर मिल रहे हैं, जबकि इस बीच सेंसेक्स और निफ्टी के लेवल में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement