Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 13 पैसा मजबूत होकर 64.49 पर खुला

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 13 पैसा मजबूत होकर 64.49 पर खुला

गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 13 पैसा मजबूत होकर 6 64.49 पर खुला।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: May 11, 2017 9:09 IST
एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 13 पैसा मजबूत होकर 64.49 पर खुला- India TV Paisa
एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 13 पैसा मजबूत होकर 64.49 पर खुला

नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 13 पैसा मजबूत होकर 6 64.49 पर खुला। जबकि, मंगलवार के कारोबारी सत्र में रुपया 31 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ तीन सप्ताह के निम्न स्तर 64.62 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। यह भी पढ़े: #Bahubali2: इन छोटे शेयरों में हैं बाहुबली बनने का दम, सालभर में दे सकते हैं 100 फीसदी तक का रिटर्न

मंगलवार को रुपए में रही इस साल की सबसे बड़ी गिरावट

डॉलर की मजबूती के बीच आयातकों की भारी डॉलर मांग के कारण मंगलवार को रुपया इस वर्ष की सबसे बड़ी गिरावट को दर्शाता बंद हुआ। रुपया मंलगवार को 31 पैसे की जबर्दस्त गिरावट के साथ तीन सप्ताह के निम्न स्तर 64.62 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपए का यह 18 अप्रैल के बाद का सबसे निचला बंद स्तर था। निवेशकों की उम्मीद बढ़ी है कि फेडरल रिजर्व अगले महीने ब्याज दरों में वृद्धि करेगा जिससे डॉलर में मजबूती बढ़ी और मजबूत दिखने वाला रुपया एक बार फिर लुढ़कता दिखाई दिया।

बीते सत्र में कुछ ऐसी रही रुपए की चाल

अगले 2-3 महीने तक रुपए में रहेगी मजबूती

 एपिक रिसर्च के सीईओ मुस्तफा नदीम के मुताबिक अगले 2 से 3 महीने तक रुपए में मजबूती बनी रहने का अनुमान है। नदीम ने चार्ट पर डॉलर के मुकाबले रुपए के प्रदर्शन के आधार पर अनुमान दिया है कि, छोटी अवधि में 64.1 से 63 के बीच रुपए को सपोर्ट मिलेगा। वहीं किसी भी निगेटिव संकेत पर गिरावट आने पर 66 का स्तर संभव है। हालांकि कोई भी कमजोरी ज्यादा लंबी चलने का अनुमान नहीं है। डॉलर के मुकाबले रुपए को 66 से 65.5 पर रेजिस्टेंस मिल सकता है। वहीं बढ़त आने पर 62.5 का स्तर संभव है।यह भी पढ़ें: कृषि आय पर टैक्स लगाने की कोई योजना नहीं, जेटली ने कहा- देश में अमीर किसान की संख्या ना के बराबर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement