Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 2 महीने में 29 प्रतिशत घटा सोने का आयात, भाव में आ सकती है गिरावट

2 महीने में 29 प्रतिशत घटा सोने का आयात, भाव में आ सकती है गिरावट

वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान देश में सोने के आयात में गिरावट देखी जा रही है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 2018-19 के शुरुआती 2 महीने यानि अप्रैल और मई के दौरान देश में सोने के आयात में करीब 29 प्रतिशत क गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल और मई के दौरान देश में कूल 40425.45 करोड़ रुपए के सोने का आयात हुआ है जबकि 2017-18 में इस दौरान देश में 56800.87 करोड़ रुपए का सोना देश में इंपोर्ट हुआ था

Manoj Kumar Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published on: June 18, 2018 12:47 IST
India Gold import fall 29 percent in April and May- India TV Paisa

India Gold import fall 29 percent in April and May

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान देश में सोने के आयात में गिरावट देखी जा रही है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 2018-19 के शुरुआती 2 महीने यानि अप्रैल और मई के दौरान देश में सोने के आयात में करीब 29 प्रतिशत क गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल और मई के दौरान देश में कूल 40425.45 करोड़ रुपए के सोने का आयात हुआ है जबकि 2017-18 में इस दौरान देश में 56800.87 करोड़ रुपए का सोना देश में इंपोर्ट हुआ था।

जानकार मान रहे हैं कि इस साल देश और विदेशों में सोने की मांग में कमी आ सकती है जिससे आने वाले दिनों में इसके भाव पर दबाव आने की आशंका है। केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक अगस्त अंत तक विदेशी बाजार में सोने का भाव घटकर 1260-1250 डॉलर तक आ सकता है, फिलहाल विदेशी बाजार में भाव 1280 डॉलर के करीब है। अजय के मुताबिक भारतीय बाजार में रुपए में कमजोरी की वजह से सोने की कीमतों में ज्यादा नरमी की उम्मीद कम है, भारतीय बाजार मे अगले 3 महीने के दौरान नीचे में भाव 29800 और ऊपर में 32000 रुपए प्रति 10 ग्राम के दायरे में रहने की उम्मीद है।

वैश्विक स्तर पर सोने की मांग में इस साल कमी आने का अनुमान है, अमेरिका ने पहले ही ब्याज दरें बढ़ा दी हैं और अब यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने भी ब्याज दरों मे बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। इन सबके अलावा वैश्विक स्तर पर हाल के दिनों में तनाव कम हुआ है। इन तमाम वजहों से आने वाले दिनों में सोने की निवेश मांग में कमी रह सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement