Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Rate Today: 40 हजार रुपए के पार हुआ सोना, चांदी ने भी बनाया तेजी का रिकॉर्ड

Gold Rate Today: 40 हजार रुपए के पार हुआ सोना, चांदी ने भी बनाया तेजी का रिकॉर्ड

वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोने का भाव सोमवार को फिर नई उंचाई 39,340 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चला गया

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: August 26, 2019 16:02 IST
Gold touches new high over Rs 40K per 10gm- India TV Paisa
Photo:GOLD TOUCHES NEW HIGH OVE

Gold touches new high over Rs 40K per 10gm

मुंबई। मजबूत विदेशी संकेतों और घरेलू वायदे में आई तेजी से सोमवार को देश के सर्राफा बाजार में सोना रिकॉर्ड उंचाई को छूते हुए 40,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर बिकने लगा और चांदी का भाव 46,000 रुपए प्रति किलोग्राम से ऊपर चला गया। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सोमवार को सोना 675 रुपए उछलकर 39,670 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा। वहीं दूसरी ओर चांदी 1450 रुपए की तेजी के साथ 46,550 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, गुलाबी शहर जयपुर और पीले सोने के सबसे बड़े बाजार अहमदाबाद में 24 कैरट सोने का भाव 40,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (तीन फीसदी जीएसटी के साथ) से ऊपर हो गया। सोने के हाजिर भाव में 1,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक की तेजी दर्ज की गई और चांदी में भी 1,000 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा की तेजी आई।

मुंबई में 24 कैरट शुद्धता के सोने का भाव सोमवार को 40,040 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जोकि पिछले कारोबारी सत्र में 38,770 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 22 कैरट शुद्धता का सोना देश की आर्थिक राजधानी में पिछले सत्र के 38,720 रुपए से बढ़कर 39,890 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मुंबई में चांदी का भाव 45,015 रुपए से बढ़कर 46,380 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया।

जयपुर में 24 कैरट और 22 कैरट सोने का भाव क्रमश: 40,020 रुपए और 39,900 रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 46,400 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। अहमदाबाद में 24 कैरट और 22 कैरट सोने का भाव क्रमश: 40,000 रुपए और 39,870 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 46,400 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। उपर्युक्त भाव में जीएसटी शामिल है।

उधर, वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोने का भाव सोमवार को फिर नई उंचाई 39,340 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चला गया, हालांकि बाद में भाव फिसला और दोपहर बाद के कारोबार के दौरान अक्टूबर अनुबंध में 95 रुपए की तेजी के साथ 38,860 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था।

चांदी के सितंबर वायदे में भी 252 रुपए की तेजी के साथ 44,854 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार चल रहा था। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि ऊंचे भाव पर महंगी धातुओं की मांग में नरमी बनी हुई है।

सोने और चांदी के अगले पड़ाव के अनुमान को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि "फिलहाल सोने और चांदी का बाजार न तो किसी फंडामेंटल से या एनालिसिस या चार्ट से चल रहा, बल्कि ट्रंप के ट्वीट से चल रहा है। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि कब भाव बढ़ेगा या कब घटेगा। मगर हालिया तेजी से घरेलू मांग में 50 फीसदी की कमी आई है।"

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव गहराने से विदेशी बाजार में सोने और चांदी में आई तेजी से घरेलू बाजार में भी महंगी धातुओं की कीमतों में उछाल आया है। मगर, सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आए बयान के बाद सोना रिकार्ड ऊंचाई से फिसल गया। ट्रंप ने कहा कि चीन ने अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क किया है कि वे वापस बातचीत करना चाहते हैं और उन्होंने इसका स्वागत किया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement