Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. लगातार छठे दिन सस्ता हुआ सोना, भाव 125 रुपए गिरकर 28725 रुपए प्रति दस ग्राम

लगातार छठे दिन सस्ता हुआ सोना, भाव 125 रुपए गिरकर 28725 रुपए प्रति दस ग्राम

सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। शनिवार को लगातार छठे दिन सोने के दाम 125 रुपए गिरकर 28,725 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: May 06, 2017 16:18 IST
लगातार छठे दिन सस्ता हुआ सोना, भाव 125 रुपए गिरकर 28725 रुपए प्रति दस ग्राम- India TV Paisa
लगातार छठे दिन सस्ता हुआ सोना, भाव 125 रुपए गिरकर 28725 रुपए प्रति दस ग्राम

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। शनिवार को लगातार छठे दिन सोने के दाम  125 रुपए गिरकर 28,725 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए है। वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतें 225 रुपए टूटकर 38,575 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई है। ग्लोबल और घरेलू स्तर पर मांग घटने से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि

प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर में मजबूती और घरेलू ज्वैलर्स की खरीदारी घटने से सोने की कीमतों पर दबाव है। साथ ही, जून में अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना तेज हो गई है। इसीलिए निवेशकों की ओर से भी सोने की डिमांड घट रही है।

 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट

न्यूयॉर्क में सोना 0.01 फीसदी टूटकर 1,227.90 डॉलर प्रति औंस पर रह गया है। आपको बता दें कि सोने की कीमतों में पिछले हफ्ते 3.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जो, कि बीते 6 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। यह भी पढ़े: सरकार ने दी काम न करने की सजा, PNB सहित इन बड़े बैंकों के प्रमुखों का हुआ तबादला

5 दिन में सोना 700 रुपए हुआ सस्ता

दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 125 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। गिरावट के बाद सोने का भाव क्रमश: 28,725 और 28,575 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। इससे पहले 5 दिन में सोना 700 रुपए सस्ता हो चुका है। वहीं गिन्नी के भाव बिना बदलाव के 24,300 रुपए प्रति 8 ग्राम रहा। यह भी पढ़े: महंगा हो सकता है हवाई सफर, सरकार कर रही है पैसेंजर सर्विस फीस बढ़ाने पर विचार

चांदी हुई 225 रुपए सस्ती

सोने की तर्ज पर चांदी तैयार की कीमत 225 रुपए की गिरावट के साथ 38,575 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। वहीं चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 385 रुपए टूटकर 37,760 रुपए प्रति किलो रह गए। चांदी के सिक्के  कमजोरी के साथ लिवाल 69,000 रुपए और बिकवाल 70,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए। यह भी पढ़े: Billionaire Baba: पतंजलि ऐसे बनी FMCG की बाहुबली, कभी उधार मांगकर शुरू की थी कंपनी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement