Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ज्वैलर्स की खरीदारी से सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी, बुधवार को चांदी हुई 200 रुपए महंगी

ज्वैलर्स की खरीदारी से सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी, बुधवार को चांदी हुई 200 रुपए महंगी

दिल्ली के सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में दर्ज हुई। बुधवार को सोने की कीमत 90 रुपए बढ़कर 29250 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: June 28, 2017 16:12 IST
ज्वैलर्स की खरीदारी से सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी, बुधवार को चांदी हुई 200 रुपए महंगी- India TV Paisa
ज्वैलर्स की खरीदारी से सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी, बुधवार को चांदी हुई 200 रुपए महंगी

नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से जारी खरीदारी से सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में दर्ज हुई। बुधवार को सोने की कीमत 90 रुपए बढ़कर 29,250 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से लौटी डिमांड के चलते चांदी की कीमत 200 रुपए बढ़कर 39,100 रुपए प्रति किग्रा पर हो गई है। यह भी पढ़े: 48 घंटे में उत्तर प्रदेश पहुंचेगा मानसून, उत्तराखंड समेत इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

सोने में तेजी की क्या है वजह 

कारोबारियों का कहना है कि डॉलर की डिमांड बढ़ने से ग्लोबल बाजार में निवेशकों का रुझान सोने पर से कम हुआ है। इसीलिए कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है, लेकिन शादियों का सीजन शुरू होने से पहले घरेलू ज्वैलर्स की डिमांड फिर से बढ़ गई है। जिसके चलते घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही है। यह भी पढ़े: 1 जुलाई से होने जा रहे हैं GST के अलावा ये बड़े बदलाव, ऐसे डालेंगे आपके जीवन पर प्रभाव

इंटरनेशनल मार्केट में सोना हुआ महंगा

न्यूयॉर्क में शुक्रवार के कारोबार में सोना 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,250.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, चांदी की कीमतों में भी 0.66 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। यह बढ़कर 16.74 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। यह भी पढ़े: 30 जून को लॉन्च होगी DDA की नई हाउसिंग स्कीम, दिल्ली में 12 हजार से ज्यादा फ्लैट्स की होगी बिक्री

घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ
दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90-90 रुपए की बढ़त के साथ क्रमश: 29,250 और 29,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मंगलवार के कारोबारी सत्र में सोना 60 रुपये बढ़ा था। हालांकि, गिन्नी के भाव 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे।  यह भी पढ़े: SpiceJet की मानसून मेगा सेल शुरू, सिर्फ 699 रुपए में कीजिए हवाई सफर

चांदी के भाव 200 रुपए बढ़े
वहीं दूसरी ओर चांदी तैयार के भाव 200 रुपए बढ़कर 39,100 प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 310 रुपए की तेजी के साथ 38,735 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। हालांकि चांदी सिक्का 72,000 रुपए (लिवाल) और 73,000 रुपए (बिकवाल) प्रति सैंकड़ा पर कायम रहा। यह भी पढ़े: मुकेश अंबानी की सैलरी इस साल भी नहीं बढ़ी, लगातार 9वें साल मिलें 15 करोड़ रुपए

GST से सोने की डिमांड पर होगा निगेटिव असर

भारत में WGC के मैनेजिंग डायरेक्टर सोमासुंदरम पीआर का कहना है कि 1 जुलाई से भारत में GST लागू हो सकता है। इससे भारत में सोने की डिमांड पर निगेटिव असर देखने को मिल सकता है, क्योंकि GST से छोटे ज्वैलर्स की मुश्किलें बढ़ेंगी और कारोबार करने में दिक्कतें आएंगी। गोल्ड डिमांड 2020 तक 950 टन तक पहुंचने की संभावना, इस साल 750 टन होगी खपत

2017 में भारत की गोल्ड डिमांड गिरकर 650-750 टन रहने का अनुमान

WGC ने रिपोर्ट में कहा है कि इस साल भारत में सोने की डिमांड 650-750 टन रहने का अनुमान है। हालांकि यह डिमांड 10 साल के औसत डिमांड 845 टन से कम  है। आपको बता दें कि सन 2016 में भारत में सोने की डिमांड 22 फीसदी गिरकर 666 टन रह गई थी। जो कि 7 साल में सबसे कम थी।

सोने-चांदी पर 3 प्रतिशत और बिस्किट पर 18 प्रतिशत जीएसटी

जीएसटी परिषद ने सोने, चांदी और प्रोसेस्‍ड डायमंड पर 3 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया है। वहीं दूसरी ओर सभी तरह के गोल्‍ड बिस्किट पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत होगी।


Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement