Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. एक महीने में सोना 700 रुपए/10 ग्राम हुआ सस्‍ता, चांदी में आई 3,000 रुपए से अधिक की गिरावट

एक महीने में सोना 700 रुपए/10 ग्राम हुआ सस्‍ता, चांदी में आई 3,000 रुपए से अधिक की गिरावट

सोना एक बार फि‍र सस्‍ता हो गया है। पीली धातु पर आज वैश्विक रुख का असर हुआ और यह 250 रुपए फि‍सलकर 28,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: July 08, 2017 17:23 IST
एक महीने में सोना 700 रुपए/10 ग्राम हुआ सस्‍ता, चांदी में आई 3,000 रुपए से अधिक की गिरावट- India TV Paisa
एक महीने में सोना 700 रुपए/10 ग्राम हुआ सस्‍ता, चांदी में आई 3,000 रुपए से अधिक की गिरावट

नई दिल्‍ली। सोना एक बार फि‍र सस्‍ता हो गया है यह 29,000 रुपए के स्‍तर से नीचे फि‍सल गया है। पीली धातु पर आज वैश्विक रुख का असर हुआ और यह 250 रुपए फि‍सलकर 28,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। डॉलर के मजबूत होने से सोने की मांग कमजोर हुई है और स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की खरीद घटने से भी कीमतों पर दबाव बना। चांदी भी 38,000 रुपए के स्‍तर से नीचे खिसक गई। आज चांदी 800 रुपए टूटकर 37,400 रुपए प्रति किलो रह गई।

पिछले एक महीने में देखा जाए तो सोना 700 रुपए प्रति दस ग्राम तक घट चुका है। इसी प्रकार चांदी भी एक महीने में 3350 रुपए कमजोर हो चुकी है। 8 जून को सोने का भाव 29,600 रुपए प्रति दस ग्राम था। चांदी का भाव उस दिन 40,750 रुपए प्रति किलोग्राम था।

निवेशकों और सट्टेबाजों द्वारा अपनी पोजीशन अमेरिका डॉलर में बनाने से सोने की चमक फीकी पड़ी है। इसके अलावा स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की ओर से भी मांग घटने से देश में सोने की कीमतों पर विपरीत असर पड़ा। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कल न्‍यूयॉर्क में सोना 1.04 प्रतिशत घटकर 1212.20 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 2.84 प्रतिशत टूटकर 15.57 डॉलर प्रति औंस रही।

राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 250-250 रुपए टूटकर क्रमश: 28,900 रुपए और 28,750 रुपए प्रति दस ग्राम रह गए। इससे पहले शुक्रवार को सोने की कीमतों में 220 रुपए का उछाल आया था। हालां‍कि गिन्‍नी का भाव 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा।

सोने की तरह ही चांदी तैयार भी आज 800 रुपए घटकर 37,400 रुपए प्रति किलो रह गई। साप्‍ताहिक आधार पर डिलेवरी का भाव भी 920 रुपए घटकर 36,230 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्‍कों के भाव में भी आज 1000 रुपए की गिरावट आई और इसके भाव प्रति सैकड़ा 71,000 रुपए खरीद और 72,000 रुपए बिकवाल रहे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement