Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैलरी
  4. हुंडई ने दिखाई अपनी नई SUV सेंटा-फे की झलक, जिनेवा मोटर शो में होगी प्रदर्शित

हुंडई ने दिखाई अपनी नई SUV सेंटा-फे की झलक, जिनेवा मोटर शो में होगी प्रदर्शित

India TV Paisa Photo Desk [Updated: 02 Feb 2018, 1:37 PM IST]
  • हुंडई ने नई सेंटा-फे के ऑफिशियल स्केच जारी किए हैं। इसे मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। चौथी जनरेशन सेंटा-फे को फ्लूडिक स्कल्प्चर 2.0 डिजायन थीम पर तैयार किया गया है।
    1/5

    हुंडई ने नई सेंटा-फे के ऑफिशियल स्केच जारी किए हैं। इसे मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। चौथी जनरेशन सेंटा-फे को फ्लूडिक स्कल्प्चर 2.0 डिजायन थीम पर तैयार किया गया है।

  • यह पहले से ज्यादा आकर्षक और दमदार नजर आ रही है। आगे की तरफ बड़ी कास्केडिंग ग्रिल दी गई है, इस पर क्रोम का अच्छा-खासा इस्तेमाल हुआ है। ग्रिल के दोनों ओर हेडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं। बॉडी के चारों ओर कर्व लाइनें दी गई हैं जो रैपराउंड टेललैंप्स में जाकर मिल जाती है।
    2/5

    यह पहले से ज्यादा आकर्षक और दमदार नजर आ रही है। आगे की तरफ बड़ी कास्केडिंग ग्रिल दी गई है, इस पर क्रोम का अच्छा-खासा इस्तेमाल हुआ है। ग्रिल के दोनों ओर हेडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं। बॉडी के चारों ओर कर्व लाइनें दी गई हैं जो रैपराउंड टेललैंप्स में जाकर मिल जाती है।

  • नई सेंटा-फे के केबिन और इंजन से जुड़ी जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसका इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन भी पेश कर सकती है।
    3/5

    नई सेंटा-फे के केबिन और इंजन से जुड़ी जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसका इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन भी पेश कर सकती है।

  • भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां हुंडई ने ऑटो एक्सपो-2014 में तीसरी जनरेशन की सेंटा-फे को लॉन्च किया था। लेकिन बिक्री के अच्छे आंकड़े ना मिलने की वजह से कंपनी ने इसे 2017 के आखिर में बंद कर दिया था।
    4/5

    भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां हुंडई ने ऑटो एक्सपो-2014 में तीसरी जनरेशन की सेंटा-फे को लॉन्च किया था। लेकिन बिक्री के अच्छे आंकड़े ना मिलने की वजह से कंपनी ने इसे 2017 के आखिर में बंद कर दिया था।

  • भारतीय ग्राहकों का रूझान धीरे-धीरे 7-सीटर क्रॉसओवर कारों की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ सालों में कंपनी चौथी जनरेशन की सेंटा-फे को भारत में उतार सकती है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है। इसका मुकाबला नई होंडा सीआर-वी, फॉक्सवेगन टिगुआन, स्कोडा कोडिएक, फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा।
    5/5

    भारतीय ग्राहकों का रूझान धीरे-धीरे 7-सीटर क्रॉसओवर कारों की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ सालों में कंपनी चौथी जनरेशन की सेंटा-फे को भारत में उतार सकती है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है। इसका मुकाबला नई होंडा सीआर-वी, फॉक्सवेगन टिगुआन, स्कोडा कोडिएक, फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा।

Next Photo Gallery

Latest Update Budget 2018 : जेटली ने किसको क्‍या दिया, सिर्फ 2 मिनट में खत्‍म करें पूरा बजट

Advertisement
Next Photo Gallery