Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में लॉन्‍च हुए दो नए बजट फोन, कीमत है इनकी 875 रुपए से शुरू

भारत में लॉन्‍च हुए दो नए बजट फोन, कीमत है इनकी 875 रुपए से शुरू

जियोक्‍स मोबाइल्‍स (Ziox Mobiles), जो मोबाइल कैटेगरी में तेजी से उभरता एक नया ब्रांड है, ने भारत में अपने दो नए बजट फीचर फोन को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। जियोक्‍स मोबाइल्‍स ने एक्‍स7 और एक्‍स3 नाम से दो नए बजट फीचर फोन लॉन्‍च किए हैं।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 29, 2018 20:03 IST
ziox mobiles- India TV Paisa
Photo:ZIOX MOBILES

ziox mobiles

नई दिल्‍ली। जियोक्‍स मोबाइल्‍स (Ziox Mobiles), जो मोबाइल कैटेगरी में तेजी से उभरता एक नया ब्रांड है, ने भारत में अपने दो नए बजट फीचर फोन को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। जियोक्‍स मोबाइल्‍स ने एक्‍स7 और एक्‍स3 नाम से दो नए बजट फीचर फोन लॉन्‍च किए हैं। एक्‍स7 की कीमत 899 रुपए और एक्‍स3 की कीमत 875 रुपए है। कंपनी ने बताया कि उसके ये डुअल सिम डिवाइस सभी प्रमुख ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध हैं।  

एक्‍स7 में 1000 एमएएच की बैटरी और एक्‍स3 में 800 एमएएच की बैटरी है और दोनों ही फोन मल्‍टी-लैंग्‍वेज को सपोर्ट करते हैं। दोनों ही हैंडसेट में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा दी गई है और इनमें ब्‍लूटूथ और जीपीआरएस फीचर्स भी दिए गए हैं। अतिरिक्‍त फीचर्स के रूप में इनमें वायरलेस एफएम रेडियो, एलईडी टॉर्च, मोबाइल ट्रैकर और बहुत से प्री-लोडेड गेम्‍स शामिल हैं।

स्‍टाइलिश और फंक्‍शनल ये डिवाइस एक कम्‍फर्टेबल ग्रिप के साथ आते हैं और यह आसान वन-हैंड ऑपरेशन की अनुमति देते हैं। 1.8 इंच ब्रिलियंट डिस्‍प्‍ले के साथ ये दोनों फोन यूजर्स को किसी भी एंगल से शानदार व्‍यू एक्‍सपीरियंश देते हैं। इन दोनों फोन में फ्लैश के साथ रिअर कैमरा दिया गया है, जिससे खराब लाइट में भी बेहतर तस्‍वीरें खीचीं जा सकें।

एक्‍स7 ब्‍लैक, ब्‍लू और रेड कलर ऑप्‍शन में उपलब्‍ध कराया गया है, जबकि एक्‍स3 ब्‍लू, ओरेंज, सिल्‍वर और येलो कलर ऑप्‍शन में उपलब्‍ध है। ये फोन पूरे भारत में प्रमुख रिटेल और ईटेल स्‍टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करा दिया गया है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement