Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. श्‍याओमी ने अपने फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन कर दिया 3 हजार रुपए सस्‍ता, 5 जनवरी तक ही मिलेगा खरीदने का मौका

श्‍याओमी ने अपने फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन कर दिया 3 हजार रुपए सस्‍ता, 5 जनवरी तक ही मिलेगा खरीदने का मौका

चीनी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी श्‍याओमी ने अपने फ्लैगशिप फोन श्‍याओमी एमआई मिक्‍स2 को सीमित समय के लिए 3000 रुपए सस्‍ता कर दिया है।

Abhishek Shrivastava Written by: Abhishek Shrivastava
Published on: January 03, 2018 13:51 IST
xiaomi mi mix2- India TV Paisa
xiaomi mi mix2

नई दिल्‍ली। चीनी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी श्‍याओमी ने अपने फ्लैगशिप फोन श्‍याओमी एमआई मिक्‍स2 को सीमित समय के लिए 3000 रुपए सस्‍ता कर दिया है। 2 से 5 जनवरी तक कंपनी इस फोन को 3000 रुपए के फ्लैट डिस्‍काउंट पर बेच रही है। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में ही इस फोन को लॉन्‍च किया था। इसकी वास्‍तविक कीमत 35,999 रुपए है। डिस्‍काउंट के बाद यह फोन अभी 32,999 रुपए में श्‍याओमी की वेबसाइट या ऑफलाइन स्‍टोर से खरीदा जा सकता है।

श्‍याओमी एमआई मिक्‍स2 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्‍लस बैजल लैस डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसके कॉर्नर राउंड शेप में हैं। इस फोन की बड़ी स्‍क्रीन इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देती है। श्‍याओमी एमआई मिक्‍स2 के चार वेरिएंट हैं, जो कि अलग-अलग स्‍टोरेज क्षमता के आधार पर आते हैं। इनमें से तीन वेरिएंट 6जीबी रैम और 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी स्‍टोरेज के साथ आते हैं।

इनके अलावा एक स्‍पेशल एडिशन है, जो 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आता है। एमआई मिक्‍स2 में 12एमपी का सोनी आईएमएक्‍स386 सेंसर रियर कैमरा दिया गया है। यह एफ/2.0 अपर्चर और 4 एक्सिस ओआईएस के साथ आता है। यह कैमरा 4के वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। इसमें एलईडी डुअल फ्लैश लाइट भी दी गई है।

इसका फ्रंट कैमरा 5एमपी का है जो फेश पहचान फीचर के साथ आता है। इसमें 64 बिट ऑक्‍टाकोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 835 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ अड्रेनो 540 ग्राफि‍क्‍स यूनिट भी है। इस फोन में एमआईयूआई9 दिया गया है, जो कि एंड्रॉयड नूगा पर आधारित है। फोन में 3400 एमएएच की दमदार बैटरी है, जो क्‍वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्‍नोलॉजी के साथ आती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्‍लूटूथ, 5.0 और 3.5 एमएम जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।      

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement