Thursday, April 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi ने लॉन्‍च किए Redmi Note 5A के 3 वैरिएंट्स, कीमत 7000 से कम लेकिन फीचर्स हैं जबरदस्‍त

Xiaomi ने लॉन्‍च किए Redmi Note 5A के 3 वैरिएंट्स, कीमत 7000 से कम लेकिन फीचर्स हैं जबरदस्‍त

Xiaomi Redmi Note 5A के तीन वैरिएंट हैं। शुरुआती वैरिएंट में Xiaomi ने 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्‍टोरेज दी है और इसकी कीमत 699 युआन यानि करीब 6,700 रुपए है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: August 28, 2017 11:28 IST
Xiaomi ने लॉन्‍च किए Redmi Note 5A के 3 वैरिएंट्स, कीमत 7000 से कम लेकिन फीचर्स हैं जबरदस्‍त- India TV Paisa
Xiaomi ने लॉन्‍च किए Redmi Note 5A के 3 वैरिएंट्स, कीमत 7000 से कम लेकिन फीचर्स हैं जबरदस्‍त

नई दिल्‍ली। Xiaomi ने Redmi Note 5A के तीन वैरिएंट लॉन्‍च किए हैं। शुरुआती वैरिएंट में Xiaomi ने 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्‍टोरेज दी है और इसकी कीमत 699 युआन यानि करीब 6,700 रुपए है। अगर हम इस फोन के प्रीमियम वैरिएंट की बात करें तो उनमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्‍टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 899 युआन यानि करीब 8,600 रुपए और 4GB रैम और 64GB स्‍टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 1,199 युआन (लगभग 11,500 रुपए) है। चीन में इस फोन की बिक्री आज से शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें :एप्‍पल 12 सितंबर को iPhone 8 के साथ लॉन्‍च कर सकती है ये स्‍मार्टफोन, ये होगी कीमत

Xiaomi Redmi Note 5A के शुरुआती वैरिएंट के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Xiaomi Redmi Note 5A MIUI 9 पर चलता है। इसमें दो सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग-अलग स्लॉट दिए गए हैं। इसका डिसप्‍ले 5.5 इंच का है। Xiaomi Redmi Note 5A में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16GB जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Xiaomi Redmi Note 5A के इस वैरिएंट में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ, एफ/2.2 अपर्चर, एचडीआर मोड और रियल टाइम फिल्टर जैसे फीचर्स हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 5MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 3080 mAh की है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इनमें 4V, ब्लूटूथ V4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट आदि शामिल हैं।

Xiaomi Redmi Note 5A के प्रीमियम वैरिएंट के फीचर्स

Xiaomi Redmi Note 5A के प्रीमियम वेरिएंट में भी 5.5 इंच का एचडी (1280 x 720 पिक्सेल) रिजोल्यूशन वाला डिसप्‍ले है। इस पर 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके दो वैरिएंट हैं और दोनों ही वैरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड (128GB) को सपोर्ट करते हैं। अच्छी बात यह भी है कि फोन में हाइब्रिड स्लॉट नहीं है, यानी अब दोनों सिम और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग-अलग स्लॉट मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : वीवो ने भारत में लॉन्‍च किया दमदार कैमरे वाला Y69 स्‍मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपए से कम

Xiaomi Redmi Note 5A के प्रीमियम वैरिएंट का कैमरा

Xiaomi Redmi Note 5A  का फ्रंट कैमरा 16MP का है। यह एफ/2.0 अपर्चर और 76.4 डिग्री वाइड एंगल लेंस से लैस है। प्राइमरी कैमरा 13MP का है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है और यह पीडीएएफ, पैनोरामा मोड और एचडीआर जैसे तकनीक के साथ आता है। इस स्‍मार्टफोन की बैटरी 3080 mAh की है। फोन एंड्रॉयड नूगा पर आधारित MIUI 9 पर चलता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement