Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. चीनी सामान के विरोध के बीच चीन की मोबाइल कंपनी Xiaomi ने 18 दिन में बेचे 10 लाख से ज्‍यादा Smartphone

चीनी सामान के विरोध के बीच चीन की मोबाइल कंपनी Xiaomi ने 18 दिन में बेचे 10 लाख से ज्‍यादा Smartphone

Xiaomi India ने मात्र 18 दिनों में 10 लाख से ज्‍यादा Smartphone बेचकर नया कीर्तिमान बनाने का दावा किया है।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: October 20, 2016 19:55 IST
Xiaomi India ने किया नया रिकॉर्ड बनाने का दावा, सिर्फ 18 दिन में 10 लाख से ज्‍यादा Smartphone- India TV Paisa
Xiaomi India ने किया नया रिकॉर्ड बनाने का दावा, सिर्फ 18 दिन में 10 लाख से ज्‍यादा Smartphone

नई दिल्‍ली। Xiaomi India ने मात्र 18 दिनों में 10 लाख से ज्‍यादा Smartphone बेचकर नया कीर्तिमान बनाने का दावा किया है। 2014 में भारतीय बाजार में कदम रखने वाली इस कंपनी ने अपने Smartphone बेचने के लिए फ्लैश सेल मॉडल को अपनाया। इसमें कुछ ही सेंकेंडों में इसके हैंडसेट बिक जाते थे। नया रिकॉर्ड बनाने पर पर कंपनी के CEO ली जून ने Xiaomi India के कर्मचारियों और Fans को एक खुली चिट्ठी लिखी है। इसके अलावा, उन्होंने पिछले साल बनाए गए अलग-अलग कीर्तिमानों का जिक्र भी किया है।

यह भी पढ़ें : अगर Jio सिम एक्टिवेट होने के बावजूद नहीं उठा पा रहे ऑफर्स का लाभ, तो अपनाएं ये उपाए

तस्वीरों में देखिए बाजार में मौजूद 15000 रुपए से कम कीमत के बेेहतरीन स्मार्टफोन

smartphones under 15k new

LeEco-Le-1s-13IndiaTV Paisa

obi-worldphone-sf1-sj1-5IndiaTV Paisa

lenovo-k4-noteIndiaTV Paisa

redmi-note-3-lead_647_03031IndiaTV Paisa

moto_g_turbo_edition_screenIndiaTV Paisa

Make in India से जुड़ने वाली पहली कंपनी बनी Xiaomi India

  • पिछले साल जून महीने में शाओमी ‘मेक इन इंडिया’ से जुड़ने वाली पहली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बनी थी।
  • IDC के अनुमानों के अनुसार, इस साल जुलाई से अगस्त महीने में Xiaomi India की सबसे बड़ी Smartphone कंपनी बन गई थी।
  • इसके अलावा कंपनी मात्र 6 महीने में Xiaomi Redmi Note 3 के 23 लाख से ज्यादा यूनिट बेचने में सफल रही है।
  • यह Xiaomi का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है।

यह भी पढ़ें : Social Media के जरिए कर सकते हैं लाखों में कमाई, नहीं इन्‍वेस्‍ट करना होगा एक भी पैसा

जून ने अपने पत्र में कहा

Xiaomi के ग्लोबलाइज़ेशन रणनीति का अहम हिस्सा है भारतीय मार्केट। चीन के बाहर यह हमारे लिए सबसे बड़ा मार्केट है। मुझे पूरा भरोसा है कि अथक परिश्रम के दम पर हम आने 2-3 सालों में मार्केट में सबसे बड़ी हिस्सेदारी हासिल कर लेंगे।

ऐसे तय किया Xiaomi ने भारत में अपना सफर

  • Xiaomi ने भारत में जुलाई 2014 में Mi 3 के साथ कदम रखा था।
  • इस फोन के लिए कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट Flipkart के साथ साझेदारी की।
  • एक साल के अंदर ही Xiaomi अपनी वेबसाइट और ऐप लॉन्च करने में कामयाब रही।
  • दूसरी तरफ, कंपनी के फोन Amazon, Snapdeal जैसे रिटेल प्लेटफॉर्म पर भी मिलने लगे।
  • अप्रैल 2015 में कंपनी ने Xiaomi MI 4i लॉन्च किया।
  • इसे एक्सक्लूसिव तौर पर Indian मार्केट के लिए बनाया गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement