Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Vivo ने लॉन्‍च किया अंडर स्‍क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर वाला दुनिया का पहला फोन Vivo X20 Plus UD, कीमत है 36100 रुपए

Vivo ने लॉन्‍च किया अंडर स्‍क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर वाला दुनिया का पहला फोन Vivo X20 Plus UD, कीमत है 36100 रुपए

लंबे समय से चल रही चर्चा और लीक्‍स के बाद अब चाइनीज कंपनी Vivo स्‍मार्टफोन बाजार में अपना नया प्रोडक्‍ट Vivo X20 Plus UD लॉन्‍च कर दिया है। Vivo X20 Plus UD को आधिकारिक तौर पर चीन की वेबसाइट पर लिस्‍ट कर दिया गया है।

Manish Mishra Written by: Manish Mishra
Updated on: January 25, 2018 12:37 IST
Vivo X20 Plus UD- India TV Paisa
Vivo X20 Plus UD with under screen finger print censor launched

नई दिल्‍ली। लंबे समय से चल रही चर्चा और लीक्‍स के बाद अब चाइनीज कंपनी Vivo स्‍मार्टफोन बाजार में अपना नया प्रोडक्‍ट Vivo X20 Plus UD लॉन्‍च कर दिया है। Vivo X20 Plus UD को आधिकारिक तौर पर चीन की वेबसाइट पर लिस्‍ट कर दिया गया है। नई तकनीक के लिए मशहूर Vivo का यह दुनिया का पहला ऐसा स्‍मार्टफोन है जिसके स्‍क्रीन के नीचे ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्‍मार्टफोन में AMOLED डिसप्‍ले के नीचे सिनैप्टिक का बनाया हुआ क्लियर आईडी सेंसर दिया गया है।

Vivo X20 Plus UD की कीमत 3,598 युआन यानी तकरीबन 36,100 रुपए है और इसकी बिक्री 1 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगी।

Vivo X20 Plus UD के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Vivo X20 Plus UD में हार्डवेयर डिजाइन और स्पेसिफिकेशन पहले लॉन्च हो चुके Vivo X20 प्लस वाले ही होने की उम्मीद है। याद दिला दें कि Vivo X20 में 6.43 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4GB रैम व 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Vivo X20 Plus UD की कनेक्टिविटी और बैटरी

Vivo X20 Plus UD में 3900 mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 4G LTE के अलावा 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी, जायरो और फोटोसेंसिटिव सेंसर भी दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement