Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ये हैं 7,000 रुपए से कम कीमत के फीचर पैक्‍ड स्मार्टफोन, 4G VoLTE की सुविधा से हैं लैस

ये हैं 7,000 रुपए से कम कीमत के फीचर पैक्‍ड स्मार्टफोन, 4G VoLTE की सुविधा से हैं लैस

7000 रुपए से कम कीमत वाले इन बजट स्मार्टफोन में मिड-लेवल तक के सभी फीचर दिए जा रहे हैं।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: May 01, 2017 16:34 IST
ये हैं 7,000 रुपए से कम कीमत के फीचर पैक्‍ड स्मार्टफोन, 4G VoLTE की सुविधा से हैं लैस- India TV Paisa
ये हैं 7,000 रुपए से कम कीमत के फीचर पैक्‍ड स्मार्टफोन, 4G VoLTE की सुविधा से हैं लैस

नई दिल्‍ली। फीचर पैक्‍ड स्‍मार्टफोन के बाजार में लगातार नई कंपनियां अपनी नई डिवाइस लॉन्‍च कर रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इन स्‍मार्टफोन्‍स के चाहने वालों की भी कमी नहीं है। इन बजट स्‍मार्टफोन में मिड-लेवल तक के सभी फीचर दिए जा रहे हैं। अच्छे स्पेसिफिकेशन और फीचर वाले बजट स्मार्टफोन आने से मिड-रेंज स्मार्टफोन को भी कड़ी चुनौती मिली है। आइए, आज हम देखते हैं कि 7,000 रुपए तक के किस स्‍मार्टफोन की खरीदारी आपको करनी चाहिए।

Xiaomi Redmi 4A

भारतीय बाजार में Xiaomi ने हाल ही में अपना लेटेस्‍ट बजट स्मार्टफोन Redmi 4A लॉन्‍च किया है। इसमें वैसे सभी फीचर्स हैं जिनकी जरूरत आम तौर पर पड़ती है। इसकी कीमत 5,999 रुपए है और यह ग्रे, गोल्ड व रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है। Redmi 4A के स्‍पेसिफिकेशंस और फीचर्स की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Coolpad Note 3 Lite

Coolpad Note 3 Lite स्मार्टफोन Coolpad Note 3 स्‍मार्टफोन का बजट वर्जन है। इसे पिछले साल अक्‍टूबर में भारत में लॉन्‍च किया गया था। इस हैंडसेट की कीमत 6,999 रुपए है। Coolpad Note 3 की तुलना में इसमें रैम कम है लेकिन यह 4G VoLTE सुविधा से लैस है। Coolpad Note 3 Lite स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है जिसके ऊपर कूल यूआई 6.0 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 5 इंच का IPS डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 720×1280 पिक्सेल है। इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 चिपसेट के साथ मौजूद 3GB रैम दिया गया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Coolpad Note 3 Lite में एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा भी है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। Note 3 Lite में 2500 mAh की बैटरी है।

Lenovo Vibe K5

Lenovo Vibe K5 कंपनी का एक बजट हैंडसेट है जिसे पिछले साल की शुरुआत में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में लॉन्च किया गया था। Lenovo Vibe K5 भारत में 6,999 रुपए में उपलब्‍ध है। जून 2016 में यह फोन भारत में लॉन्च हुआ था। इसके स्‍पेसिफिकेशंस और फीचर्स की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Samsung Galaxy J1 4G

दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने भारत में बेहद ही किफायती 4G स्मार्टफोन Galaxy J1 (4G) जनवरी में लॉन्च किया था। 4.5 इंच स्‍क्रीन वाले Samsung Galaxy J1 4G की कीमत 6,890 रुपए है। हां, इस बजट स्‍मार्टफोन में सुपर AMOLED डिसप्‍ले दिया गया है। फोन में 1.3GHz पर चलने वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB रैम है। इंटरनल स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 2MP का है। फोन में 2050 mAh की बैटरी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement