Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. वनप्‍लस 6 पर मिल रहे हैं ये बड़े ऑफर्स, जानिए अमेजन प्राइम मैंबर्स को क्‍या होगा फायदा

वनप्‍लस 6 पर मिल रहे हैं ये बड़े ऑफर्स, जानिए अमेजन प्राइम मैंबर्स को क्‍या होगा फायदा

आम यूजर के लिए वनप्‍लस 6 फोन की सेल 22 मई से शुरू होगी। वहीं अमेजन प्राइम मैंबर्स 21 मई को ही यह फोन खरीद सकते हैं। वहीं मार्वल एडिशन की बिक्री 29 मई से शुरू होगी।

Sachin Chaturvedi Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: May 18, 2018 12:54 IST
OnePlus 6- India TV Paisa

OnePlus 6

नई दिल्‍ली। वनप्‍लस ने उम्‍मीदों पर खरा उतरते हुए गुरुवार को अपना नया फ्लैगशिप फोन वनप्‍लस 6 भारत में लॉन्‍च कर दिया। भारत में फोन की कीमत 34999 रुपए से शुरू हैं। वनप्‍लस के दूसरे स्‍मार्टफोन की तरह इसकी बिक्री के लिए भी कंपनी ने अमेजन से एक्‍सक्‍लूसिव करार किया है। अमेजन प्राइम कस्‍टमर्स को यह फोन 1 दिन पहले उपलब्‍ध होगा। आम यूजर के लिए वनप्‍लस 6 की सेल 22 मई से शुरू होगी। वहीं अमेजन प्राइम मैंबर्स 21 मई को ही यह फोन खरीद सकते हैं। वहीं मार्वल एडिशन की बिक्री 29 मई से शुरू होगी।

कहां से खरीद सकते हैं फोन

हमने आपको बताया है कि यह वनप्‍लस 6 एक्‍सक्‍लूसिव रूप से अमेजन इंडिया पर ऑनलाइन उपलब्‍ध होगा। आप इसे 21 मई को ही खरीद सकते हैं। आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी यह फोन खरीद सकते हैं। वहीं कंपनी यह फोन ऑफलाइन भी उपलब्‍ध कराएगी। इसके लिए कंपनी ने कुछ चुनिंदा शहरों में पॉप-अप स्‍टोर भी खोलेंगी, जहां से नया फोन ऑफलाइन भी खरीदा जा सकेगा।

क्‍या हैं ऑफर्स

कंपनी ने वनप्‍लस 6 के लिए एसबीआई के साथ करार किया है। लॉन्‍च ऑफर के तहत एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 2000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। यह ऑफर लॉन्‍च के पहले हफ्ते में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को मिल रहा है। इसके साथ ही ग्राहक 3 महीने तक के लिए नो कॉस्‍ट ईएमआई विकल्‍प का भी फायदा उठा सकते हैं। इन ऑफर के अलावा वनप्‍लस 6 के ग्राहकों को 12 महीने तक की एक्‍सिडेंटल कवर भी मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपको कोटक 811 एप डाउनलोड करनी होगी। इसके अलावा सभी ग्राहक किंडल बुक्‍स पर 500 रुपए की छूट पा सकते हैं। वहीं आइडिया की ओर से 2000 रुपए का कैशबैक और 10 जीबी डेटा भी हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में 34,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्‍च हुआ वनप्‍लस 6, जानिए इसमें क्‍या है खास

कीमत

वनप्‍लस 6 दो जीबी विकल्‍प और तीन स्‍टोरेज विकल्‍प में उपलब्‍ध होगा। 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए है। 8जीबी रेम और 128जीबी स्‍टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है। इसका टॉप वेरिएंट 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 44,999 रुपए है। कंपनी ने वनप्‍लस 6 के साथ ही वनप्‍लस बुलेट वायरलेस हैडफोन भी लॉन्‍च किए हैं, जिसकी कीमत 3,999 रुपए है।

यह भी पढ़ें: वनप्‍लस 5T से जानिए कितना अलग है OnePlus 6 स्‍मार्टफोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement