Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. #WWDC : Apple ने लॉन्‍च किए iMac और MacBook समेत ये छह नए प्रोडक्‍ट, जानिए कीमत और खासियत

#WWDC : Apple ने लॉन्‍च किए iMac और MacBook समेत ये छह नए प्रोडक्‍ट, जानिए कीमत और खासियत

WWDC में Apple ने नए iPad Pro टैब, iOS 11, HomePod म्यूजिक प्लेयर, नया ऐप स्टोर, एडवांस डेस्कटॉप iMac और MacBook लैपटॉप लॉन्‍च किए।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: June 06, 2017 8:50 IST
#WWDC : Apple ने लॉन्‍च किए iMac और MacBook समेत ये छह नए प्रोडक्‍ट, जानिए कीमत और खासियत- India TV Paisa
#WWDC : Apple ने लॉन्‍च किए iMac और MacBook समेत ये छह नए प्रोडक्‍ट, जानिए कीमत और खासियत

कैलिफोर्निया। सोमवार देर रात Apple ने कैलिफोर्निया के सेन जोस सिटी में आयोजित अपने सालाना वर्ल्‍ड वाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस (WWDC) 2017 में कई बड़ी घोषणाएं कीं। 9 जून तक चलने वाले इस आयोजन के पहले दिन Apple के CEO टिम कुक ने कहा कि, पिछले 15 साल से हम यहां आ रहे हैं और इस बार कंपनी 6 बड़ी घोषणाएं करने जा रही है। इन घोषणाओं में सबकी निगाहें नए iPad Pro टैब, पहले से बेहतर सीरी सपोर्ट के साथ iOS 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, HomePod म्यूजिक प्लेयर, नया ऐप स्टोर, एडवांस डेस्कटॉप iMac और MacBook लैपटॉप की रीलॉन्चिंग पर रहीं।

यह भी पढ़ें : 28,000 रुपए से ज्‍यादा सस्‍ता हुआ LG V20 स्‍मार्टफोन, कीमतों में हुई आश्‍चर्यजनक कटौती

नया ऑपरेटिंग सिस्‍टम iOS 11

WWDC में सबसे खास रहा Apple का नया ऑपरेटिंग सिस्‍टम iOS 11। नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम iOS 11 में एक बार में एक से ज्यादा लोग लॉगिन कर सकेंगे और ये Apple पेंसिल को भी सपोर्ट करेगा। इसमें ऐप ड्रॉवर नाम का नया फंक्शन दिया गया है जिससे यूजर किसी भी ऐप को फटाफट एक्सेस कर सकता है। इसे iCloud के साथ इंटीग्रेट किया गया है। साथ ही सीरी प्लेटफार्म में नई विजुअल इंटरफेस जोड़ी गई जिसमें ट्रांसलेशन का भी नया फीचर है।

फास्‍टेस्‍ट और एडवांस फीचर्स से लैस iPad Pro हुआ लॉन्‍च

लंबे इंतजार के बाद Apple के प्रशंसकों की उम्मीद के मुताबिक कंपनी ने अपने सबसे एडवांस iPad के नए Pro वर्जन को लॉन्च किया। 64, 256 और 512 GB मेमोरी वाले ये iPad अब तक के सबसे फास्टेस्ट और एडवांस फीचर्स वाले हैं। इनकी कीमत 649 डॉलर से लेकर 1099 डॉलर के बीच है। iPad Pro की 10.5 इंच और 12.9 इंच साइज की आज से प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई और डिलीवरी अगले हफ्ते से होने लगेगी। 10.5 इंच वाले 64 GBवर्जन की कीमत 42 हजार रुपए और 12.9 इंच 64 GBवर्जन की कीमत करीब 52 हजार रुपए है।

10.5 इंच के डिस्प्ले वाले नए iPad Pro में A10X चिप, 6-कोर CPU है जो पिछले वर्जन से 30 फीसदी ज्‍यादा फास्ट है। इसका वजन मात्र 450 ग्राम है। बैटरी लाइफ 10 घंटे की है और इसमें वही कैमरा है जो iPhone7 में दिया गया है। इससे यूजर 4K कैटेगरी का वीडियो भी शूट कर सकता है और उसे एडिट भी कर सकता है। ये iPad USB 3.0 को सपोर्ट करता है और इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।

यह भी पढ़ें : ट्राई ने ऑपरेटर्स से एक साल की वैलीडिटी वाले डाटा पैक लॉन्‍च करने को कहा, एप की मदद से कॉल क्‍वालिटी जांच सकेंगे यूजर्स

फास्‍ट प्रोसेसर और ज्‍यादा मेमोरी के साथ आया पावरफुल iMac और MacBook

WWDC में Apple ने नए iMac डेस्‍कटॉप के लॉन्च की घोषणा की है। 27 इंच का 5K रेटिना iMac अब 8GB VRAM के साथ आएगा। यह VR कॉन्टेंट क्रिएशन के लिए बेहतरीन है। नए iMac में बेहतरीन डिसप्‍ले, फास्‍ट प्रोसेसर्स और ज्यादा मेमोरी होगी। iMac का Pro वर्जन सबसे एडवांस 18-कोर जीनॉन प्रोसेसर के साथ आएगा। MacBook में भी कई बदलाव हुए है जिनमें सबसे बड़ा है कि ये इंटेल के सबसे लेटेस्ट ‘Kaby Lake’ प्रोसेसर के सपोर्ट वाली है। इसकी बुकिंग और शिपिंग भी शुरू हो चुकी है। ग्रे फिनिश के साथ ये भी एप्पल की iMac सीरीज का सबसे पॉवरफुल लैपटॉप है।

म्‍यूजिक लवर्स के लिए Apple ने लॉन्‍च किया HomePod स्‍पीकर्स

HomePod

Apple ने WWDC में अपने HomePod स्‍पीकर्स को लॉन्च किया है। iPod से HomePod तक के सफर में ये एक नया पड़ाव कहा जा सकता है। ये 7 इंच का होम म्यूजिक प्लेयर है जिसमें 4 इंच का वूफर दिया है। इसमें Apple की सबसे पॉवरफुल कही जाने वाली A8 चिप का सपोर्ट है और ये 3D मेश फैब्रिक से कवर्ड है। इसे गूगल के हाल ही में लॉन्च स्पीकर सिस्टम GoogleHome का जवाब माना जा रहा है। यह एक इंटेलिजेंट स्पीकर है जो म्यूजिक को खुद से अजस्ट करेगा। Home pod की कीमत 349 डॉलर यानी करीब 22 हजार रुपए होगी।

लॉन्‍च हुआ नया Apple वॉच, वर्चुअल असिस्‍टेंट से है लैस

Apple वॉच-नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सीरी को ज्यादा प्रोएक्टिव बनाया गया है। इसे Apple वॉच में यूज करते हुए नए डिजाइन के साथ वर्चुअल असिस्टेंट दिया गया है। Apple वॉच और बाकी वियरेबल डिवाइसेज के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा। इसे वॉच OS-4 कहा जाएगा। एप्पल की नई डिजाइन वाच अब डिजनी कैरेक्ट मिकी और मिनी के साथ भी मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement