Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung भविष्‍य में अब केवल लॉन्‍च करेगी 4G स्‍मार्टफोन, भारत में नहीं बिकेंगे अब दूसरे फोन

Samsung भविष्‍य में अब केवल लॉन्‍च करेगी 4G स्‍मार्टफोन, भारत में नहीं बिकेंगे अब दूसरे फोन

कोरियन इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स प्रमुख सैमसंग (Samsung) भारत में अब केवल 4G/VoLTE समर्थित स्‍मार्टफोन ही लॉन्‍च करेगी, क्‍योंकि पूरा बाजार इस ओर शिफ्ट हो चुका है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: October 20, 2016 16:41 IST
Samsung भविष्‍य में केवल लॉन्‍च करेगी 4G स्‍मार्टफोन, भारत में नहीं बिकेंगे अब दूसरे फोन- India TV Paisa
Samsung भविष्‍य में केवल लॉन्‍च करेगी 4G स्‍मार्टफोन, भारत में नहीं बिकेंगे अब दूसरे फोन

कोलकाता। कोरियन इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स प्रमुख सैमसंग (Samsung) भारत में अब केवल 4G/VoLTE समर्थित स्‍मार्टफोन ही लॉन्‍च करेगी। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया है क्‍योंकि अब पूरा बाजार इस ओर शिफ्ट हो चुका है।

सैमसंग इंडिया इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के वाइस प्रेसिडेंट (मोबाइल बिजनेस) मनु शर्मा ने कहा‍ कि,

तकरीबन 80 फीसदी स्‍मार्टफोन यूजर्स 4जी इनेबल्‍ड हैंडसेट की ओर शिफ्ट हो चुके हैं। हम भविष्‍य में अपने सभी स्‍मार्टफोन सभी सेगमेंट में केवल इसी कैटेगरी में ही लॉन्‍च करेंगे।

  • उन्‍होंने बताया कि कंपनी अपने नोएडा प्‍लांट में 2000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
  • इस निवेश के साथ स्‍मार्टफोन मैन्‍यूफैक्‍चरिंग कैपेसिटी के साथ अन्‍य उत्‍पादों का निर्माण बढ़ाया जाएगा।
  • इससे पता चलता है कि सैमसंग भारतीय बाजार के लिए गंभीर है।
  • भारत में सैमसंग की बाजार हिस्‍सेदारी 48.6 प्रतिशत है।

तस्‍वीरों में देख्‍ािए एस7 और एस7 ऐज

Samsung galaxy s7 and s7 edge

samsunggalaxys7_big_3 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge_big IndiaTV Paisa

Both-phones-can-withstand-iIndiaTV Paisa

How-unbelievableIndiaTV Paisa

samsung-galaxy-s6_2 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge1 IndiaTV Paisa

bgr-samsung-galaxy-s7-5 IndiaTV Paisa

  • भारत में सैमसंग 25 अलग-अलग तरह के स्‍मार्टफोन बेचती है, जिसमें से अधिकांश 4जी इनेबल्‍ड हैं।
  • नोट 7 संकट पर शर्मा ने कहा कि कंपनी ने इस फोन का उत्‍पादन और बिक्री पूरी दुनिया में रोक दी है।
  • भारत में यदि किसी ने यह फोन बाहर से खरीदा है तो कंपनी उसको भी रिफंड देगी।
  • नोट 7 के लिए प्री-बुकिंग करने वाले भारतीय ग्राहकों को अब एस7 ऐज और एस7 दिया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement