Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung के S7 और S7 Edge स्मार्टफोन हुए सस्ते, कंपनी ने की कीमतों में कटौती की घोषणा

Samsung के S7 और S7 Edge स्मार्टफोन हुए सस्ते, कंपनी ने की कीमतों में कटौती की घोषणा

South Koren company Samsung slashes price of galaxy S7 and galaxy S7 edge. Company launched these smartphones in March at 48,900 and 56,900 rs respectively.

Surbhi Jain Surbhi Jain
Updated on: August 23, 2016 10:54 IST
Samsung के S7 और S7 Edge स्मार्टफोन हुए सस्ते, कंपनी ने की कीमतों में कटौती की घोषणा- India TV Paisa
Samsung के S7 और S7 Edge स्मार्टफोन हुए सस्ते, कंपनी ने की कीमतों में कटौती की घोषणा

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग (samsung) ने अपने गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज की कीमतों में कटौती का एलान कर दिया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन पर 5,000 रुपए घटा दिए हैं।

यह भी पढ़ें- जियोनी का S6s सेल्फी स्मार्टफोन भारत में आज होगा लॉन्च, फ्रंट में भी है फ्लैश

कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी एस7 भारत में 43,400 रुपये की कीमत पर और सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज 50,900 रुपये की कीमत पर मिलेगा। भारत में यह दाम इन दोनों स्मार्टफोन के 32 जीबी वेरिएंट के हैं। आपको बता दें कि स्मार्टफोन को क्रमशः 48,900 और 56,900 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें- रिलायंस Jio अनलिमिटेड 4G डेटा वाले सिम के लिए हैंडसेट खरीदने की जरूरत खत्‍म, शुरू हुई ओपन सेल

सैमसंग ने MWC 2016 में इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। फिर एक महीने बाद भारत में इन दोनों के 32 जीबी वेरिएंट पेश भी किए गए थे।

तस्वीरों में देखिए Samsung Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge

Samsung galaxy s7 and s7 edge

samsunggalaxys7_big_3 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge_big IndiaTV Paisa

Both-phones-can-withstand-iIndiaTV Paisa

How-unbelievableIndiaTV Paisa

samsung-galaxy-s6_2 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge1 IndiaTV Paisa

bgr-samsung-galaxy-s7-5 IndiaTV Paisa

सैमसंग गैलेक्सी S7 स्मार्टफोन के फीचर्स

  • इस फोन में 5.1 इंच की सुपर एमोलेड क्वॉड कोर एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। यह डिवाइस डस्ट और वॉटर प्रूफ है।
  • इसमें स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर है साथ ही 4जीबी रैम है।
  • फोटो खींचने के लिए इसमें 12.1 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच पावर की बैटरी है जो वायरलेस और वायर के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सैमसंग गैलेक्सी S7 एज स्मार्टफोन के फीचर्स

  • इस फोन में 5.5 इंच का सुपर एलोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है।
  • इसमें 1.6GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर है साथ ही 4 जीबी की रैम है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • इस फोन में 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है।
  • इसकी बैटरी 3600एमएएच पावर की है।

दोनों में समानताएं

दोनों की समानताओं की बात की जाए तो दोनों में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है जो कि स्मार्ट ओआईएस फीचर से लैस है। इनमें सेल्फी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

सैमसंग के इस फ्लैगशिप के दोनों वेरिएंट में 4 जीबी की रैम है। साथ ही Galaxy S7 और एस7 एज 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी के दो वेरिएंट है। इनकी मोमोरी माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं।

भारत में इसी महीने लॉन्च हुए गैलेक्सी नोट 7 की बिक्री 2 सितंबर से शुरू होगी। फोन की प्री-बुकिंग सोमवार से शुरू हो चुकी है और इन फोन की कीमतों में कटौती भी शायद इसी वजह से सामने आई है। गैलेक्सी नोट 7 की प्री-बुकिंग 30 अगस्त तक चलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement