Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉन्‍च हुए Samsung Galaxy J7 Pro और Galaxy J7 Max स्‍मार्टफोन्‍स, ऑफलाइन होगी इनकी बिक्री

लॉन्‍च हुए Samsung Galaxy J7 Pro और Galaxy J7 Max स्‍मार्टफोन्‍स, ऑफलाइन होगी इनकी बिक्री

दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने बुधवार को J7 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy J7 Pro और Galaxy J7 Max लॉन्च किए।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: June 14, 2017 16:07 IST
लॉन्‍च हुए Samsung Galaxy J7 Pro और Galaxy J7 Max स्‍मार्टफोन्‍स, ऑफलाइन होगी इनकी बिक्री- India TV Paisa
लॉन्‍च हुए Samsung Galaxy J7 Pro और Galaxy J7 Max स्‍मार्टफोन्‍स, ऑफलाइन होगी इनकी बिक्री

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने बुधवार को J7 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy J7 Pro और Galaxy J7 Max लॉन्च किए। Samsung Galaxy J7 Pro की कीमत 20,900 रुपए है और यह जुलाई से उपलब्‍ध होगा। वहीं, Samsung Galaxy J7 Max की कीमत 17,900 रुपए है और इसकी बिक्री 20 जून से शुरू हो जाएगी। उपलब्‍ध जानकारी के अनुसार, इन हैंडसेट्स की बिक्री ऑफलाइन मार्केट में होगी ऑनलाइन नहीं। कंपनी ने जानकारी दी है कि Samsung galaxy J7 Pro सैमसंग पे के साथ आने वाले J-सीरीज का पहला हैंडसेट होगा। इस दौरान कंपनी ने सैमसंग पे मिनी पेमेंट को भी लॉन्च किया। Galaxy J7 Max  हैंडसेट सैमसंग पे मिनी के साथ आने वाला पहला डिवाइस होगा।

यह भी पढ़ें : LG ने घटाईं G6 स्‍मार्टफोन की कीमतें, लॉन्‍चिंग के दो महीने के भीतर ही 13000 रुपए सस्‍ता हुआ फोन

Samsung Galaxy J7 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy J7 Pro हाल ही में यूरोप में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy J7 (2017) से काफी-कुछ मेल खाता है। इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x 1080 पिक्सेल) सुपर AMOLED डिसप्‍ले मिलेगा। यह 2.5D कर्व्ड ग्लास डिजाइन से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर Exynos प्रोसेसर के साथ माली T830 GPU दिया गया है। इसमें 3GB है और इनबिल्ट स्टोरेज 64GB। Samsung Galaxy J7 Pro में 3,600 mAh की बैटरी है और इसमें एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्‍टम है। Samsung के इस स्‍मार्टफोन में आपको एफ/1.7 अपर्चर वाला 13MP का रियर कैमरा मिलेगा जो एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट हिस्से पर आपको एफ/1.9 अपर्चर वाला 13MP का ही सेंसर मिलेगा। बेहतर सेल्फी के लिए LED फ्लैश भी है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन पर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Snapdeal की मानसून सेल शुरू, स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है 80 फीसदी तक का डिस्काउंट

Samsung Galaxy J7 Max के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy J7 Max में 5.7 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सेल) TFT डिस्प्ले है। Galaxy J7 Max में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है। इस हैंडसेट में भी आपको Galaxy J7 Pro की तरह ही आपको एफ/1.7 अपर्चर वाला 13MP का रियर कैमरा मिलेगा जो एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट हिस्से पर आपको एफ/1.9 अपर्चर वाला 13MP का ही सेंसर मिलेगा। बेहतर सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। Galaxy J7 Max  में भी ऑपरेटिंग सिसटम के तौर पर एंड्रॉयड 7.0 नूगा दिया गया है। इसकी बैटरी 3300 mAh की है। यह 4G VoLTE हैंडसेट स्मार्ट ग्लो 2.0 फीचर से लैस होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement