Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग गैलेक्‍सी ऑन 8 (2018) की भारत में बिक्री शुरू, ये है कीमत

सैमसंग गैलेक्‍सी ऑन 8 (2018) की भारत में बिक्री शुरू, ये है कीमत

सैमसंग ने अपने लेटेस्‍ट फोन गैलेक्‍सी ऑन8 (2018) की बिक्री आज से शुरू कर दी है।

India TV Paisa Desk Written by: India TV Paisa Desk
Updated on: August 06, 2018 17:40 IST
samsung- India TV Paisa

samsung

नई दिल्‍ली। सैमसंग ने अपने लेटेस्‍ट फोन गैलेक्‍सी ऑन8 (2018) की बिक्री आज से शुरू कर दी है। कंपनी ने इस फोन की बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। फोन की बिक्री सोमवार को शुरू हो गई है। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया था। फोन में 6 इंच के इन्‍फिनि‍टी डिस्‍प्‍ले के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस डुअल कैमरा दिया गया है। कंपनी ने 2016 में सैमसंग गैलेक्‍सी ऑन8 को लॉन्‍च किया था। यह फोन इसी का अपग्रेड वर्जन है।

कीमत की बात करें तो सैमसंग ने इस फोन को 17990 रुपए में लॉन्‍च किया है। लेकिन लॉन्‍चिंग ऑफर के तहत इस पर 1000 रुपए की छूट मिल रही है। इसके अलावा सैमसंग शॉप और फ्लिपकार्ट पर 2750 रुपए का कैशबैक भी मिल रहा है। अन्‍य ऑफर में जियो का ऑफर भी शामिल है। इसके तहत आपको जियो का दोगुना डेटा मिलेगा। साथ ही ग्राहकों को नो कॉस्‍ट ईएमआई सुविधा भी दी जाएगी। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतना पर फ्लिपकार्ट पर 400 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 (2018) में 6 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 4 जीबी रैम से लैस है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी की है। यूजर के पास फोन की मौजूदा स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 256 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है। सैमसंग का यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट में फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हैंडसेट की बैटरी 3500 एमएएच की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement