Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. रिलायंस जियो ने ब्रॉडबैंड सेक्टर में रखा कदम, यूजर्स को मिलेगी 1 जीबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड

रिलायंस जियो ने ब्रॉडबैंड सेक्टर में रखा कदम, यूजर्स को मिलेगी 1 जीबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड

टेलीकॉम सेक्टर में धमाका करने के बाद रिलायंस जियो ने ब्रॉडबैंड इंटरनेट की दुनिया में कदम रख दिया है। इसकी शुरुआत (टेस्टिंग) मुंबई से हुई है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: January 16, 2017 19:52 IST
रिलायंस जियो ने ब्रॉडबैंड सेक्टर में रखा कदम, यूजर्स को मिलेगी 1 जीबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड- India TV Paisa
रिलायंस जियो ने ब्रॉडबैंड सेक्टर में रखा कदम, यूजर्स को मिलेगी 1 जीबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड

नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर में धमाका करने के बाद रिलायंस जियो ने ब्रॉडबैंड इंटरनेट की दुनिया में कदम रख दिया है। इसकी शुरुआत (टेस्टिंग) मुंबई से हुई है। जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस में यूजर्स को 1 जीबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। 1 जीबीपीएस स्पीड का मतलब है कि रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड से यूजर चंद सेकेंड में पूरी फिल्म डाउनलोड कर लेगा। गौरतलब है कि सितंबर में रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया था कि कंपनी घरों के लिए रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) की टेस्टिंग कर रही है।

मुंबई में हो रही है टेस्टिंग

  • मुंबई में रहने वाले कई लोग रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • लेकिन हम साफ कर दें कि कंपनी ने इस सेवा को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है।
  • अभी टेस्टिंग हो रही है। आप चाहकर भी रिलायंस जियो को ब्रॉडबैंड सेवा के लिए आवेदन नहीं दे सकते।
  • अगर सेवा आपके इलाके या बिल्डिंग में उपलब्ध है तो आपको इसका फायदा मिल सकता है।

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड प्लान और कीमत

  • मुंबई में रहने वाले शख्स एक अग्रेंजी मैगजीन को बताया कि रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड कनेक्शन उसकी बिल्डिंग में उपलब्ध है।
  • इसे चुनिंदा लोग इस्तेमाल कर पा रहे हैं।
  • रिलायंस जियो ने दावा तो 1 जीबीपीएस स्पीड का किया है, लेकिन यूजर 70 से 100 एमबीपीएस तक की स्पीड पा रहे हैं।
  • हालांकि, यह भी मौज़ूदा ब्रॉडबैंड कनेक्शन की तुलना में बहुत बेहतर है।
  • जियो वेलकम ऑफर की तरह रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी कथित तौर पर 3 महीने के लिए मुफ्त दिया जा रहा है।
  • जानकारी मिली है कि इंस्टालेशन और राउटर के लिए यूज़र को 4,500 रुपए देने होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement