Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 4G डाउनलोड स्‍पीड के मामले में जियो की बादशाहत कायम, वोडाफोन दूसरे और एयरटेल चौथे स्‍थान पर फिसला

4G डाउनलोड स्‍पीड के मामले में जियो की बादशाहत कायम, वोडाफोन दूसरे और एयरटेल चौथे स्‍थान पर फिसला

TRAI के माईस्पीड पोर्टल के अनुसार जुलाई में जियो 4G की औसत डाउनलोड स्पीड 18.65 mbps दर्ज की गई है। वहीं एयरटेल 4G की 8.91 और वोडाफोन 4G की 11.07 mbps रही।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: August 04, 2017 9:10 IST
4G डाउनलोड स्‍पीड के मामले में जियो की बादशाहत कायम, वोडाफोन दूसरे और एयरटेल चौथे स्‍थान पर फिसला- India TV Paisa
4G डाउनलोड स्‍पीड के मामले में जियो की बादशाहत कायम, वोडाफोन दूसरे और एयरटेल चौथे स्‍थान पर फिसला

नई दिल्‍ली। देश में 4G टेलिकॉम सेवाएं देने वाली प्रमुख चार कंपनियों में नई कंपनी रिलायंस जियो की औसत डाउनलोड स्पीड जुलाई में 18.65 mbps के साथ सबसे अधिक दर्ज की गई है। वहीं देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता एयरटेल इस मामले में चौथे स्थान पर रही है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के माईस्पीड पोर्टल के अनुसार जुलाई में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 18.65 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (mbps) दर्ज की गई है। जबकि एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड इस अवधि में सबसे कम 8.91 mbps दर्ज की गई। इस मामले में 11.07 mbps स्पीड के साथ वोडाफोन दूसरे और 9.46 mbps स्पीड के साथ आइडिया तीसरे स्थान पर रही है।

यह भी पढ़ें : पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन 9 से 59 फीसदी तक बढ़ाया, बिक्री के आधार पर मिलेंगे पैसे

TRAI के इस पोर्टल पर क्राउड सोर्सिंग आदि के जरिए ग्राहकों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर औसत डाउनलोड स्पीड की गति दिखाई जाती है। इससे पहले जून में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 18.80 mbps और मई में 19.12 mbps दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें : GST में खत्म हो सकते हैं 12% और 18% के टैक्स स्लैब, वित्तमंत्री ने दोनो की जगह एक स्लैब का दिया संकेत

जून में एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड 8.22 mbps और मई में 10.15 mbps थी। इसी प्रकार वोडाफोन की औसत डाउनलोड स्पीड जून में 12.29 mbps और मई में 13.38 mbps दर्ज की गई थी। आइडिया की जून में औसत डाउनलोड स्पीड 11.68 mbps और मई में 13.70 mbps थी। आपको बता दें कि जियो अपने कारोबार की कॉमर्शियल शुरुआत के बाद से ही इस मामले में शीर्ष पर बनी हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement