Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सेकेंडहैंड बाजार में सबसे ज्‍यादा बिकते इन इन कंपनियों के स्‍मार्टफोन, एप्‍पल के अलावा ये भी हैं शामिल

सेकेंडहैंड बाजार में सबसे ज्‍यादा बिकते इन इन कंपनियों के स्‍मार्टफोन, एप्‍पल के अलावा ये भी हैं शामिल

स्‍मार्टफोन के सेकेंडहैंड बाजार में भी सैमसंग, शाओमी और एप्‍पल जैसे लोकप्रिय ब्रांड के फोन की मांग सबसे ज्‍यादा है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 01, 2018 19:26 IST
smartphone market- India TV Paisa
Photo:SMARTPHONE MARKET

smartphone market

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन के सेकेंडहैंड बाजार में भी सैमसंग, शाओमी और एप्‍पल जैसे लोकप्रिय ब्रांड के फोन की मांग सबसे ज्‍यादा है। ऑनलाइन सेकेंडहैंड स्‍मार्टफोन खरीदने-बेचने से जुड़ा प्‍लेटफॉर्म ओएलएक्‍स द्वारा जारी आंकड़ों को देखें तो सेकेंडहैंड स्‍मार्टफोन बाजार में यह तीनों ब्रांड शीर्ष स्‍थान पर हैं।

ओएलएक्‍स के आंकड़ों के मुताबिक, शाओमी ब्रांड के स्‍मार्टफोन के खरीदने और बेचने वालों की सूची ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर पिछले एक साल में बहुत ज्‍यादा बढ़ गई है और इसकी बाजार हिस्‍सेदारी 12.8 प्रतिशत से बढ़कर 17.6 प्रतिशत हो गई है। हालांकि सेकेंडहैंड स्‍मार्टफोन बाजार में सैमसंग 20 प्रतिशत की हिस्‍सेदारी के साथ शीर्ष स्‍थान पर है। वहीं, एप्‍पल की हिस्‍सेदारी 13.2 प्रतिशत है और यह तीसरे स्‍थान पर है।

वीवो और ओप्‍पो क्रमश: चौथे और पांचवें स्‍थान पर हैं, जिनकी बाजार हिस्‍सेदारी क्रमश: 9 प्रतिशत और 6.5 प्रतिशत है। जुलाई 2018 में इस प्‍लेटफॉर्म पर सर्च किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय स्‍मार्टफोन मॉडल आईफोन6, सैमसंग गैलेक्‍सी जे7, एमआई ए1, वीवो वी7 और ओप्‍पो एफ1 एस थे।

ओएलएक्‍स ने एक बयान में कहा कि किसी भी दिन कोई भी व्‍यक्ति इस प्‍लेटफॉर्म पर लिस्‍टेड 41,000 आईफोन, 61,000 सैमसंग जे7 प्राइम, 8700 शाओमी मी ए1, 7100 वीवो वी7 और 4000 ओप्‍पो एफ1एस को खरीद सकता है। ओएलएक्‍स पर प्री-ओंड स्‍मार्टफोन का औसत बिक्री मूल्‍य एक साल की अवधि में 9000 रुपए से बढ़कर 11000 रुपए हो गया है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement