Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 19,990 में लॉन्‍च हुआ Oppo F3, 16MP और 8MP के डुअल सेल्‍फी कैमरे से है लैस

19,990 में लॉन्‍च हुआ Oppo F3, 16MP और 8MP के डुअल सेल्‍फी कैमरे से है लैस

चीन की कंपनी Oppo ने अपना डुअल सेल्‍फी फोन Oppo F3 भारत में लॉन्‍च कर दिया है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: May 04, 2017 13:59 IST
19,990 में लॉन्‍च हुआ Oppo F3, 16MP और 8MP के डुअल सेल्‍फी कैमरे से है लैस- India TV Paisa
19,990 में लॉन्‍च हुआ Oppo F3, 16MP और 8MP के डुअल सेल्‍फी कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। चीन की कंपनी Oppo ने अपना डुअल सेल्‍फी फोन Oppo F3 भारत में लॉन्‍च कर दिया है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है और देश के 25 शहरों में इसकी बिक्री 13 मई से शुरू हो जाएगी। हालांकि, इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई जो 12 तारीख तक चलेगी। आपको बता दें कि Oppo F3 ऑनलाइन सिर्फ Flipkart पर बिकेगा।

कंपनी के अनुसार, Oppo F3 की प्री-बुकिंग करवाने वालों के लिए कंपनी एक लकी ड्रॉ निकालेगी और तीन लकी विनर्स को लंदन में होने वाले ICC फाइनल देखने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Jelly ने लॉन्‍च किया दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन, 4G LTE वाले इस फोन में है ढाई इंच से छोटा स्‍क्रीन

Oppo F3 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Oppo F3 स्‍मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी 2.5D कर्व्‍ड ग्‍लास डिसप्‍ले है। इसमें कॉर्निंग ग्‍लास 5 से प्रोटेक्‍ट किया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.5GHz मीडियाटेक MT6750T के साथ Mali T86-MP2 लगा है। इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्‍टोरेज है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो है जिस पर कंपनी की कलर यूआई 3.0 दी गई है। इसमें 3,200mAh की बैटरी लगी है।

यह भी पढ़ें : 5,999 रुपए में लॉन्च हुआ Zopo Color M5 स्मार्टफोन, 4G VoLTE से है लैस

कैमरा और कनेक्टिविटी

Oppo F3 में 16MP और 8MP का डुअल सेल्‍फी कैमरा है। इसकी बदौलत ग्रुप सेल्‍फी आसानी से लिया जा सकता है। इसमें बिल्‍ट इन स्‍मार्ट फेशियल रिकॉग्निशन की सुविधा दी गई है। रियर कैमरा 13MP का है जिसमें डुअल PDAF और फुल एचडी 1080P वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है। Oppo F3 में फिंगरप्रिंट सेंसर फ्रंट में है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth आदि हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement