Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Oppo F1S स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 16MP फ्रंट कैमरा से लैस इसकी कीमत 17,990 रुपए

Oppo F1S स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 16MP फ्रंट कैमरा से लैस इसकी कीमत 17,990 रुपए

Chinese mobile maker company Oppo has launched a new smartphone, F1S. It is priced for 17,990 rs. The USP of this phone is 16MP front camera with LED flash

Surbhi Jain Surbhi Jain
Published on: August 03, 2016 16:05 IST
Oppo F1S स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, 16MP फ्रंट कैमरा से लैस इसकी कीमत 17,990 रुपए- India TV Paisa
Oppo F1S स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, 16MP फ्रंट कैमरा से लैस इसकी कीमत 17,990 रुपए

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपना नया स्मार्टफोन एफ1एस लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मुंबई में आयोजित एक इवेंट में इस हैंडसेट को 17,990 रुपए की कीमत में पेश किया है। यह फोन ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन इंडिया और देशभर के रिटेल स्टोर पर 11 अगस्त के बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यह गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Intex ने लॉन्च किया एक्वा स्ट्रॉन्ग 5.1 स्मार्टफोन, कीमत 5,599 रुपए

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंबेड किया गया है। कंपनी दावा करती है कि यह एफ1एस हैंडसेट को महज 0.22 सेकेंड में अनलॉक कर सकती है। साथ ही कंपनी ने फिंगरप्रिंट सेंसर पर आधारित शॉर्टकट के बारे में बताया है जिसके जरिए यूजर वॉयस कॉल और एप लॉन्च कर सकता है।

तस्वीरों में देखिए बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन

SMARTPHONES WITH GOOD CAMERA

asus-zenfone-max (1)IndiaTV Paisa

coolpad-note-3-liteIndiaTV Paisa

coolpad-note3IndiaTV Paisa

Untitled-1 (10)IndiaTV Paisa

Intex-Cloud-FlashIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- Oppo ने लॉन्च किया A37 स्मार्टफोन, कीमत 13,300 रुपए

ओप्पो एफ1एस स्मार्टफोन के फीचर्स

  • ओप्पो एफ1एस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसके स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दी गई है।
  • इस डुअल सिम फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित कलरओएस 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दी गई है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी860 एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
  • फोटो खींचने के लिए ओप्पो एफ1एस में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें स्क्रीन फ्लैश फीचर भी दिया गया है।
  • फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे यूजर माइक्रो एसडी कार्ड मदद से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो एफ1एस में में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस और ब्लूटूथ वी4.0 जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 3075 एमएएच पावर की बैटरी है।
  • इसका डाइमेंशन 154.5x76x7.38 मिलीमीटर और वजन 160 ग्राम है। इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और डिजिटल कंपास सेंसर दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement