Wednesday, April 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. रेडिएशन फैलाने वाले स्‍मार्टफोंस की लिस्‍ट हुई जारी, पहले नंबर पर है नंबर वन कंपनी का ये फोन

रेडिएशन फैलाने वाले स्‍मार्टफोंस की लिस्‍ट हुई जारी, पहले नंबर पर है नंबर वन कंपनी का ये फोन

मोबाइल फोन से जो रेडिएशन निकलता है उसे स्पेसिफिक एब्जॉर्पशन रेट (एसएआर) कहा जाता है और इसे प्रति किलोग्राम वाट में मापा जाता है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 12, 2019 15:02 IST
mobile radiation- India TV Paisa
Photo:MOBILE RADIATION

mobile radiation

नई दिल्‍ली। जर्मनी के फेडरल ऑफ‍िस ऑफ रेडिएशन प्रोटेक्‍शन द्वारा जारी रिपोर्ट ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की स्‍मार्टफोन कंपनियों शाओमी और वनप्‍लस के स्‍मार्टफोन सबसे ज्‍यादा रेडिएशन फैलाते हैं। वहीं दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग के स्‍मार्टफोन से सबसे कम रेडिएशन निकलता है। रिपोर्ट के आंकड़ों के आधार पर स्‍टेटिस्‍टा ने सबसे ज्‍यादा और सबसे कम रेडिएशन वाले फोन की एक लिस्‍ट तैयार की है। इस लिस्‍ट के हिसाब से शाओमी का मी ए1 और वनप्‍लस का 5टी से तय मानक से ज्‍यादा रेडिएशन निकलता है।  

मोबाइल फोन से जो रेडिएशन निकलता है उसे स्‍पेसिफ‍िक एब्‍जॉर्पशन रेट (एसएआर) कहा जाता है और इसे प्रति किलोग्राम वाट में मापा जाता है। भारत में एसएआर की सीमा 1.60 वाट प्रति किलोग्राम तय की गई है, जबकि मी ए1 का एसएआर 1.75 वाट प्रति किलोग्राम और वनप्‍लस 5टी का 1.68 वाट प्रति किलोग्राम है।  

स्‍टेटिस्‍टा की लिस्‍ट में सबसे ज्‍यादा रेडिएशन फैलाने वाले 16 स्‍मार्टफोन की लिस्‍ट में शाओमी, वनप्‍लस, एचटीसी, गूगल, एप्‍पल, जेडटीई और सोने जैसे ब्रांड शामिल हैं। इस लिस्‍ट में टॉप-5 में शाओमी व वनप्‍लस के दो-दो स्‍मार्टफोन शामिल हैं।

सबसे ज्‍यादा रेडिएशन फैलाने वाले स्‍मार्टफोन की लिस्‍ट

स्‍मार्टफोन  एसएआर (वाट प्रति किलोग्राम)
शाओमी मी ए1 1.75
वनप्‍लस 5टी 1.68
शाओमी मी मैक्‍स 3 1.58
वनप्‍लस 6टी 1.55
एचटीसी यू12 इलाइट 1.48
शाओमी मी मिक्‍स3 1.45
गूगल पिक्‍सल 3एक्‍सएल 1.39
वनप्‍लस 5 1.39
आईफोन 7 1.38
सोनी एक्‍सपीरिया एक्‍स21 कॉम्‍पैक्‍ट 1.36
एचटीसी डिजाइन 12/12 प्‍लस 1.34
गूगल पिक्‍सल 3 1.33
वनप्‍लस 6 1.33
आईफोन 8 1.32
शाओमी रेडमी नोट 5 1.29
जेडटीई एक्‍सॉन 7 मिनी 1.29

सबसे कम रेडिएशन फैलाने वाले स्‍मार्टफोन की लिस्‍ट

स्‍मार्टफोन एसएआर (वाट प्रति किलोग्राम)
सैमसंग गैलेक्‍सी नोट8 0.17
जेडटीई एक्‍सॉन इलाइट 0.17
एलजी जी7 0.24
सैमसंग गैलेक्‍सी ए8 0.24
सैमसंग गैलेक्‍सी एस8 प्‍लस 0.26
सैमसंग गैलेक्‍सी एस7 एज 0.26
एचटीसी यू11 लाइफ 0.28
एलजी क्‍यू6/क्‍यू6 प्‍लस 0.28
सैमसंग गैलेक्‍सी एस9 प्‍लस 0.29
मोटोरोला मोटा जी5 प्‍लस 0.30
मोटोरोला मोटो जेड 0.30
सैमसंग गैलेक्‍सी जे6प्‍लस 0.31
जेडटीई ब्‍लेड ए610 0.31
सैमसंग गैलेक्‍सी जे4 प्‍लस 0.32
सैमसंग गैलेक्‍सी एस8 0.32
जेडटीई ब्‍लेड वी9 0.32

ऐसे लगाएं रेडिएशन का पता

आपके मोबाइल फोन से कितना रेडिएशन निकलता है यह जांचने के लिए यूजर्स को अपने स्‍मार्टफोन से *#07# (स्‍टार, हैज, जीरो, सात, हैज) डायल करिए। यह कोड डायल करते ही रेडिएशन से जुड़ी सारी जानकारी आपके फोन की स्‍क्रीन पर नजर आएगी। अगर आपके स्‍मार्टफोन का एसएआर 1.6 वाट प्रति किलोग्राम से ज्‍यादा है तो आपको मोबाइल तुरंत बदल लेना चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement