Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आज से इन जगहों पर शुरू होगी OnePlus 5 की ओपन सेल, साथ मिलेंगें ये शानदार ऑफर्स

आज से इन जगहों पर शुरू होगी OnePlus 5 की ओपन सेल, साथ मिलेंगें ये शानदार ऑफर्स

OnePlus 5 स्‍मार्टफोन को अब तक नहीं खरीद पाए हों तो आपके लिए शानदार मौका है। आज रात 12 बजे से इस स्‍मार्टफोन की ओपन सेल शुरू होने जा रही है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 27, 2017 9:57 IST
आज से इन जगहों पर शुरू होगी OnePlus 5 की ओपन सेल, साथ मिलेंगें ये शानदार ऑफर्स- India TV Paisa
आज से इन जगहों पर शुरू होगी OnePlus 5 की ओपन सेल, साथ मिलेंगें ये शानदार ऑफर्स

नई दिल्‍ली। पिछले हफ्ते लॉन्‍च हुए OnePlus 5 स्‍मार्टफोन को अब तक नहीं खरीद पाए हों तो आपके लिए शानदार मौका है। आज रात 12 बजे से इस स्‍मार्टफोन की ओपन सेल शुरू होने जा रही है। ओपन सेल में यह फोन अमेजन इंडिया और वन प्‍लस ऑनलाइन स्‍टोर्स के अलावा वन प्‍लस एक्‍सपीरिएंस स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध होगा। इससे पहले 22  जून को फोन अमेजन इंडिया पर उपलब्‍ध कराया गया था। लेकिन कुछ ही देर में यह आउट ऑफ स्‍टॉक हो गया। ओपन सेल में उपलब्‍ध होने के बाद आप कभी भी इस फोन को खरीद सकते हैं।

भारत में लॉन्‍च हुए वन प्‍लस 5 की बात करें तो इसका डिजाइन होम बटन को छोड़ iPhone 7 Plus से मिलता-जुलता है। OnePlus 5 की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल रियर कैमरा, क्‍वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8GB रैम है। OnePlus 5 के लॉन्च ऑफर के तहत अमेज़न की ओर से अमेज़न पे क्रेडिट, किंडल ऑफर, एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये का कैशबैक व वोडाफोन की ओर से डेटा मिल रहा है। वनप्लस दो वैरिएंट में उपलब्ध है 6 जीबी रैम/64 जीबी मेमोरी और 8 जीबी रैम/128 जीबी मेमोरी, जिनकी कीमत क्रमश: 32,999 रुपए और 37,999 रुपए है।

यह भी पढ़ें : ZTE ने लॉन्‍च किया नूबिया एम2प्‍ले स्‍मार्टफोन, इन शानदार फीचर्स से है लैस

लाजवाब है OnePlus 5 का कैमरा

OnePlus 5 के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी के अनुसार, इसमें अब तक किसी भी स्मार्टफोन के मुकाबले सबसे हाई रिजोल्यूशन का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर में डुअल LED फ्लैश और f/1.7 अपर्चर के साथ एक कैमरा 16MP का दिया गया है वहीं दूसरा कैमरा f/2.6 अपर्चर के साथ 20MP का है। Bokeh इफेक्ट के अलावा ये कैमरा 2x का ऑप्टिकल जूम और 8x का वर्चुअल जूम भी देगा। दूसरी तरफ अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP का कैमरा दिया गया है।

OnePlus 5 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

OnePlus 5 में 2.45GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और Adreno 540 GPU दिया गया है। इससे पहले केवल Asus ZenFone AR में ही 8GB रैम दिया था। इस स्‍मार्टफोन को दो वैरिएंट में पेश किया गया है, पहला 6GB रैम/ 64GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम/ 128GB इंटरनल स्टोरेज। बैटरी की बात करें तो इसमें OnePlus 3T (3400mAh) के मुकाबले 3300mAh की बैटरी दी गई है लेकिन तकनीकी रुप से ये 20 फीसदी ज्यादा बैटरी लाइफ देगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को OnePlus का अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन बताया है।

यह भी पढ़ें : Huawei अगस्‍त में लॉन्‍च करेगी 6 GB रैम के साथ Honor 9 स्‍मार्टफोन, ये हैं दमदार फीचर्स

डुअल सिम वाले फोन में  OxygenOS बेस्ड एंड्रायड 7.1.1 नूगा पर चलता है। इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080×1920 पिक्सेल) ऑप्टिक AMOLED डिसप्‍ले दिया गया है। साथ ही प्रोटेक्शन के लिए इसमें 2.5D गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE (VoLTE के साथ ), डुअल-बैंड Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth v5.0, NFC, GPS/ A-GPS और USB Type-C (v2.0) मौजूद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement