Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लंबे अर्से बाद Nokia ने पेश किए दो फीचर मोबाइल फोन, भारत सहित अन्‍य देशों में अगले साल होंगे लॉन्‍च

लंबे अर्से बाद Nokia ने पेश किए दो फीचर मोबाइल फोन, भारत सहित अन्‍य देशों में अगले साल होंगे लॉन्‍च

Nokia ब्रांड की लाइसेंसधारक फिनलैंड की कंपनी HMD ग्लोबल ने दो फीचर मोबाइल फोन Nokia 150 और Nokia 150 डुअल सिम लॉन्‍च किए हैं।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: December 14, 2016 16:13 IST
लंबे अर्से बाद Nokia ने पेश किए दो फीचर मोबाइल फोन, भारत सहित अन्‍य देशों में अगले साल होंगे लॉन्‍च- India TV Paisa
लंबे अर्से बाद Nokia ने पेश किए दो फीचर मोबाइल फोन, भारत सहित अन्‍य देशों में अगले साल होंगे लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। Nokia के फोन पसंद करने वालों के लिए एक बेहद ही खास खबर है। नोकिया ब्रांड की लाइसेंसधारक फिनलैंड की कंपनी HMD ग्लोबल ने दो फीचर मोबाइल फोन नोकिया 150 और नोकिया 150 डुअल सिम लॉन्‍च किए हैं। इन दोनों फोन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 26 डॉलर(1800 रुपए) रखी गई है।

HMD ग्‍लोबल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि नोकिया 150 और नोकिया 150 डुअल सिम फोन अगले साल की शुरुआत में चुनिंदा बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

तस्‍वीरों में देखिए दमदार बैटरी बैकअप वाले स्‍मार्टफोन

powerful smartphones

gionee-m4Gionee Marathon M4

asus-zenfone-maxAsus ZenFone Max

celkonCelkon Millennia Q5K Power

philipsPhilips w6610

gionee-m5Gionee Marathon M5

गौरतलब है कि एचएमडी ने इसी महीने नोकिया के बेसिक फोन बिज़नेस को माइक्रोसॉफ्ट से खरीदा है। अभी कंपनी के बेसिक फोन बिज़नेस के अधिकतर बिक्री भारत में होती है।

जानिए क्‍या हैं इन फोन की खासियत

  • Nokia 150 डुअल सिम एक बेसिक फीचर फोन है। इसमें बिल्ट-इन एफएम रेडियो व एमपी3 प्लेयर हैं।
  • फोन में 2.4 इंच स्क्रीन है और नोकिया यूज़र के लिए जानापहचाना इंटरफेस दिया गया है।
  • फोन में 1020 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इससे 22 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा।
  • इसके साथ ही सिंगल सिम वेरिएंट पर 31 दिन जबकि डुअल सिम वेरिएंट पर 25 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।
  • फोन को चार्ज करने के लिए एक माइक्रो-यूएसबी चार्जर साथ आएगा जबकि दोनों ही वेरिएंट में एक एलईडी टॉर्चलाइट भी दी गई है।
  • दोनों फोन में स्नेक जैसे गेम प्रीलोडेड आते हैं। कैमरा वीजीए है और एलईडी फ्लैश3 के साथ आता है।
  • फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम एवीएम कनेक्टटर भी दिया गया है।
  • इसके साथ ही फोन 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड भी सपोर्ट करता है। फोन में नोकिया सीरीज़ 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement